
file photo
Bilaspur Theft News: बिलासपुर के मंगला अभिषेक विहार निवासी सरोजनी पति तुलसी राम के घर में 21 मई को हुए चोरी के मामले में एसीसीयू ने पहले पकड़े गए आरोपियों से 41 लाख 20 हजार जब्त किया था। फिर अन्य दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 12 लाख 38 हजार रुपए नगद और बरामद किया है। वारदात में एक आरोपी पूर्व सरपंच अब भी फरार है। पुलिस आरोपी पूर्व सरपंच की तलाश कर रही है।
एडिशनल एसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने सरोजनी साहू के मकान में हुई चोरी का खुलासा किया। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सरोजनी (BSP CRIME NEWS) के यहां चोरी के मामले में एसीसीयू ने पूर्व में सरोजनी की बड़ी बहन रुखमणी साहू व अन्य को गिरफ्तार कर 41 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए थे। चोरी के मामले में फरार अन्य आरोपी सतीष उर्फ गोलू कश्यप व गिधौरी पूर्व सरपंच शिव नारायण कश्यप की तलाश चल रही थी।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने गोलू की लोकेशन निकाली तो उसकी आखिरी लोकेशन जबलपुर में मिली। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने गोलू उर्फ सतीष कश्यप को जबलपुर बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया। गोलू से पूछताछ में पता चला कि चोरी की रकम में से कुछ रकम व जेवर मुकेश कोरी को रखने के लिए दिया है। सतीश कश्यप की निशानदेही एसीसीयू ने मारुति से लेरियो कार, नकद 12 लाख 38 हजार व चांदी के गहने जब्त किए हैं।
मंगला अभिषेक विहार कॉलोनी में चोरी की वारदात को सुलझाने में लगी पुलिस को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जबलपुर अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर 12 लाख 38 हजार नगद, कार व गहने बरामद किया गया है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश चल रही है।
- राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी बिलासपुर
Cg crime news today live
Cg crime news today
Cg crime news live
Cg today news hindi live today
Cg today news hindi live
छत्तीसगढ़ की ताजा खबर आज
छत्तीसगढ़ रायपुर का ताजा समाचार
Published on:
30 May 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
