
2 करोड़ का चूना लगाकर भागने वाले बीएन गोल्ड के 6 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh news: बिलासपुर जिले के तखतपुर निवासी शिवकुमार पिता मनराम साहू (34) ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वर्ष 2009 से 2015 के बीच बीएनगोल्ड चिटफंड कंपनी के एंजेट वेदराम साहू व संचालक गुरुविंदर सिंह संधू ने तखतपुर क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों को रुपए इंवेस्ट करने पर दुगनी रकम देने का झांसा दिया था।
आरोपियों के झांसे में आकर शिवकुमार व अन्य लोग लगभग 2 करोड़ रुपए 5 साल के लिए चिटफंड में इंवेस्ट कर दिए थे। पांच साल बाद जब रुपए लौटाने की पारी (crime news) आई तो बीएनगोल्ड चिटफंड कंपनी के संचालक गुरुविंदर सिंह संधु पिता चरणजीत सिंह (40) आदमनगर जालंधर पंजाब के निवासी, आनंद पिता बद्रीप्रसाद निर्मलकर (32) निवासी कल्याणपुर थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा व मैनेजर लोकेश साहू निवासी इंदौर फरार हो गए थे।
करोड़ो रुपए की ठगी
ग्रामीणों ने करोड़ो रुपए की ठगी को लेकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के दौरान तखतपुर पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश व (crime news) छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हैं। इस पर यहां की पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई और न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी
गुरुविंदर सिंह संधू पिता चरणजीत सिंह (40) निवासी आदमनगर जालंधर पंजाब
आनंद पिता बद्रीप्रसाद निर्मलकर (32) निवासी कल्याणपुर थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा
सचिन डामौर पिता राज सिंह (40) निवासी मंडला मध्यप्रदेश, मुनिंदर लिखारे पिता लालचंद (40: निवासी लोधीखेडा, छिंदवाड़ा
आशीष गुप्ता व अनिल पिता राजतिलक शर्मा (43) निवासी पुणे महाराष्ट्र
Published on:
19 May 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
