छत्तीसगढ़ में PWD सब इंजीनियर परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला सामने आया। जशपुर की परीक्षार्थी ने अंडरगारमेंट में स्पाई कैमरा और बाली में ईयरफोन छिपाकर नकल की कोशिश की। बाहर उसकी बहन अनुराधा टैबलेट और वॉकीटॉकी से उत्तर दे रही थी। NSUI पदाधिकारियों ने संदिग्ध गतिविधि पकड़कर पुलिस को सूचना दी। दोनों बहनों को हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ धोखाधड़ी व IT एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।