
युवक को बाइक सवार ने मारी भीषण टक्कर, उपचार के दौरान मौत, जानिए पूरा मामला
बिलासपुर। CG News: कोनी पुलिस ने चार माह पूर्व हुए सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के बाद बाइक क्रमांक सीजी 10 बीएम 4127 के चालक के गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है। कोनी पुलिस बाइक सवार पर आगे की कार्रवाई का हवाला दे रही है।
पुलिस के अनुसार सेमरताल निवासी संतोष पिता बिसाहू मधुकर (44) 5 अगस्त को बिलासपुर में लेबर ठेकेदारी का काम खत्म कर घर लौट रहे थे। सेंदरी बस स्टैंड से अपनी बाइक सीजी 10 एजेड 1507 से संतोष मधुकर पहुंचे थे, इसी दौरान ग्राम कछार की ओर से आ रही बाइक सीजी 10 बीएम 4127 ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में संतोष मधुकर को गंभीर चोट आई और उन्हें 108 उपचार के लिए सिम्स लेकर गए।
सिम्स में चिकित्सक ने संतोष मधुकर को मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना पाकर संतोष मधुकर का पुत्र राम मधुकर (18) ने कोनी थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। कोनी पुलिस ने सिम्स से मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बयान के आधार पर चार माह बाद संतोष मधुकर की दुर्घटना में मौत होना मान कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है।
Published on:
20 Nov 2023 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
