
गणेश विश्वकर्मा/ बिलासपुर . रायपुर-बिलासपुर हाईवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी पर प्रशासन इस कदर मेहरबान है कि खदान की अनुमति के पहले ही ठेकेदार ने खदान को खाली कर डाला। मामला सेंवरा ग्राम पंचायत का है, जहां की चूना पत्थर की खदान से रोड बनाने के लिए उत्खनन की अनुमति 11 दिसंबर 2017 को दी गई है। जबकि पत्रिका मौके पर पहुंचा तो वहां पर खदान से पूरा चूना पत्थर निकाला जा चुका था। यानी ठेकेदार और प्रशासन ने मिलकर पहले तो पूरी खदान को खोद डाला इसके बाद इसकी कागजी अनुमति के लिए आवेदन दिया। मामले को लेकर खनिज विभाग कुतर्क दे रहा है कि ठेकेदार को अभी 4 साल काम करना है, इसलिए बिना अनुमति खुदाई कर लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं प्रभारी कलेक्टर को मामले की जानकारी ही नहीं है। सेंवरा गांव के सरपंच ने बताया कि उनकी पंचायत की इसकी रॉयल्टी भी मार्च में देने की बात कही गई है।
READ MORE : स्पेरोटेक कंपनी वसूली में फेल फिर भी निगम सिम्पलेक्स की तरह जता रहा लाड़
वहीं सरपंच ने बताया कि दिलीप बिल्डकॉन इस खदान से बारिश के दौरान ही पूरा पत्थर निकाल चुका है। दिलीप बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड को बिल्हा से दर्रीघाट तक बॉयपास रोड बनाने का ठेका दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने बिल्हा विकासखंड के ग्राम सेंवार में चूना पत्थर के खनन के लिए तीन अलग-अलग आवेदन जिला खनिज विभाग में दिए थे। कंपनी ने इनके खनन के लिए दो आवेदन 16 नवंबर 17 एवं तीसरा आवेदन 6 दिसंबर को दिया था। इस आवेदनों को जिला स्तरीय पर्यावरण विशेषज्ञ आंकन समिति के समक्ष जिला खनिज विभाग ने अनुमति 11 दिसंबर को दी है। इस समिति ने दिलीप बिल्डकॉन के तीनों आवेदन को एक-एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के खनन के लिए अनुमति हाथोंहाथ दी गई।
कहां भागा जा रहा है ठेकेदार : दिलीप बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड यहां 4 वर्ष कार्य करेगा। कहां भागा जा रहा है।
- राजेश मालवे, जिला खनिज अधिकारी, बिलासपुर
खाली कर दी खदान : जिन 3 खदानों को अभी अनुमति मिली है उनमें बरसात में ही खनन पूरा हो चुका।
- अरविंद करकर, सरपंच, सेंवार
नस्ती देखकर बता पाऊंगा : मामले में संबंधित ठेका अनुमति के दस्तावेज देखकर ही कुछ बता पाऊंगा।
- केडी कुंजाम,
प्रभारी कलेक्टर, बिलासपुर
Published on:
15 Dec 2017 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
