
net band
बिलासपुर। महिला को शादी का झांसा (sexual harrasment by promising for marriage) देकर अटल यूनिवर्सिटी (atal university assistant registrar) के असिस्टेंट रजिस्ट्रार द्वारा ढाई साल तक दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है (police registered FIR against assistant registrar)।
महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 38 वर्षीय महिला को उसके पति ने करीब 7 वर्ष पूर्व छोडऩे के बाद अलग रहने लगा था। महिला की मुलाकात ढाई वर्ष पूर्व रिंग रोड निवासी व अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार चुन्नीलाल टंडन से हुई थी। चुन्नी ने महिला को शादी करने का झांसा दिया और उसका दैहिक शोषण करने लगा। महिला ने कई बार उसे शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर टालता रहा। महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो चुन्नीलाल मुकर गया। पीडि़ता ने शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला की शिकायत पर अटल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मीना धु्रव, महिला थाना प्रभारी
Published on:
02 Jul 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
