2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खीर बांटने पर बढ़ा विवाद, दो गुटों के बीच मारपीट, एक छात्र सिम्स में भर्ती

सोमवार को यूजी के छात्र राहुल, इंद्रपाल एवं अन्य छात्रों द्वारा सोमवार को खीर बना कर वितरित की गई।

2 min read
Google source verification
cu university

बिलासपुर . सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयू) में छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में खीर बांटने को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। घटना में एक छात्र श्रमानंद को चोट लग गई, उसे इलाज के लिए देर रात सिम्स लाया गया। घटना की जानकारी देने के लिए हॉस्टल के छात्र देर रात तक कुलपति अंजिला गुप्ता से मिलने की मांग पर सीयू के प्रशासनिक भवन के सामने डटे रहे। छात्रों की मांग थी कि कुलपति यहां आएं। लेकिन कुलपति ने उन्हें अपने निवास पर मिलने के लिए बुलाया। छात्रों ने कहा, हम उनके घर नहीं जाएंगे। छात्र देर रात तक प्रशासनिक भवन के सामने ही जमे रहे। सोमवार को यूजी के छात्र राहुल, इंद्रपाल एवं अन्य छात्रों द्वारा सोमवार को खीर बना कर वितरित की गई। इसे लेकर हॉस्टल के रहने वाले आशुतोष एवं अन्य छात्रों ने विरोध जताया। कहा कि खीर बांटनी है तो बाहर से लाकर बंटवाओ। मेस के खर्चे से खीर क्यों बंटवाई। इसे लेकर विवाद बढ़ गया। राहुल, इंद्रपाल एवं अन्य छात्रों को लेकर हॉस्टल पहुंच गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। बाहर के कुछ लड़के भी हॉस्टल पहुंच गए और गरमागरमी की नौबत आ गई।

READ MORE : ऑटो चालकों की मनमानी से बिगड़ रही व्यवस्था जब जहां चाहे खड़ी कर देते हैं गाड़ी, लग रहा जाम

इसमें एक छात्र को चोट लग गई। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सीयू के प्रशासनिक भवन पहुंची। लेकिन छात्रों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया, उनका कहना था कि कुलप्ित को ही मामले की जानकारी देंगे। सीएसपी शलभ सिन्हा ने बताया, कि दोनों पक्ष पुलिस को इस घटना की जानकारी देने को तैयार नहीं है। सभी कुलपति के निवास स्थान के सामने बैठे हुए हैं। कुलपति से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने फोन पर पुलिस टीम को वापस भेजने की बात कही। टीम देर रात परिसर से लौट गई। कुलपति ने कहा कि सीयू का अपना सिक्यूरिटी सिस्टम है, जो मामले को देख रहा है। लेकिन छात्रों से मिलने कुलपति नहीं आई।

READ MORE : शिक्षाकर्मियों के पुनरीक्षित वेतनमान को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया यह बड़ा फैसला