27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत गौरव यात्रा: आईआरसीटीसी चलाएगी तीर्थयात्रा ट्रेन…

Bilaspur news: आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 25 मई को बिलासपुर से रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति व श्री सैलम-मल्लिकाजुर्न ज्योतिलिंग के लिए रवाना होगी।

2 min read
Google source verification
file photo

भारत गौरव यात्रा: आईआरसीटीसी चलाएगी तीर्थयात्रा ट्रेन...

Bilaspur news: छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए रेलवे की इकाई आईआरसीटीसी, केंद्र शासन के निर्देश पर भारत गौरव यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। 25 मई से बिलासपुर से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन सीधे 7 दिन व 8 रातों के लिए होगी। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 25 मई को बिलासपुर से रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति व श्री सैलम-मल्लिकाजुर्न ज्योतिलिंग के लिए रवाना होगी। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने इस ट्रेन में सुरक्षा के साथ ही खाने व नास्ते की पूरी व्यवस्था की है।

हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तीर्थ स्थल की यात्रा के लिए बुजुर्गों की सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में 6 सीसीटीवी कैमरे हर कोच में लगाए गए हैं। किसी भी यात्री को परेशानी न हो इसके लिए आईआरसीटीसी के यात्रा मित्र यात्रियों से उनका हाल-चाल जानने का प्रयास करते रहेंगे।

चिकित्सक की सुविधा भी

ट्रेन में किसी यात्री की हालत बिगड़ने की स्थिति में चिकित्सा सुविधा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। डॉक्टर रेलवे के होंगे, अपनी सेवाएं देंगे। यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसके लिए आईआरसीटीसी अपने स्तर पर पूरी व्यवस्था कर रही है।

कोविड गाइडलाइन पालन

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर केंद्र व राज्य शासन द्वारा पूर्व में जारी गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। यही वजह है कि ट्रेन में अलग से 6 सीटों की व्यवस्था है। किसी को सर्दी, खांसी या बुखार होने पर उसे अलग कोच में रखा जाएगा। नजदीकी स्टेशन में जांच के बाद आगे की यात्रा शुरू होगी।

लोगो को भारत के गौरव से रूबरू करने का प्रयास

एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भारत गौरव यात्रा की शुरुआत बिलासपुर से की जा रही है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के यात्रियों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। भारत गौरव यात्रा के तहत लोगो को भारत के गौरव से रूबरू करने का प्रयास रेलवे व आईआरसीटीसी करेंगी।

किशोर सत्या, संयुक्त महाप्रबंधक आईआरसीटीसी

यह भी पढ़े: प्रदेश के 26 सिविल जजों का हुआ तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश