
irctc railway reservation for general coaches, train reservation status
बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 अप्रैल से शुरू करने का आदेश जारी किया है। कोरोना काल के बाद पैसेंजर और मेमू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने तीसरी बार आदेश जारी किया है। इससे पहले 12 फरवरी से एक दर्जन और 22 फरवरी से 13 पैसेंजर व मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की अनुमति दी गई थी।
10 अप्रैल से चलेंगी ये ट्रेनें
1. 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल से
2. 08749 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल से
3. 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल से
4.08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल से
5. 08736/ 08735 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 व ं12 अप्रैल से
6. 08738/ 08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 अप्रैल से
7. 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 व 11 अप्रैल से
8. 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 व 11 अप्रैल से
3 रूट में चलेंगी ट्रेनें
रेलवे बोर्ड ने जोन के तीन रूटों में ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है, जिसमें बिलासपुर- शहडोल, अनूनपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर- रायगढ़ और झारसुगुड़ा-गोंदिया रूट शामिल हैं। इनमें से सबसे लंबी दूसरी की ट्रेन झरसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा रूट है।
पहली बार मिली थी एक दर्जन ट्रेनों को चलाने की अनुमति
रेलवे बोर्ड ने पहली बार एक दर्जन लोकल ट्रेनों के परिचालन के लिए 10 फरवरी को आदेश जारी किया था। ट्रेनों का परिचालन 12 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसमें 08261/ 08262 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन, 08727/08728 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन, 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन, 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन, 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, 08705/ 08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल और 08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन शामिल था।
22 फरवरी को मिली 13 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की अनुमति
रेलवे बोर्ड ने दूसरी बार 22 फरवरी से 13 ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी थी, जिसमें 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08210/08208 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल, 08219 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल, 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल एवं 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर स्पेशल, 08745 गेवरा रोड़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08220 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं।
Updated on:
01 Apr 2021 06:35 pm
Published on:
01 Apr 2021 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
