
बिलासपुर. सदर बाजार से सोने के टॉप्स खरीद कर घर अभिषेक विहार लौट रहे पति-पत्नी मंगला बस्ती काछी तालाब के पास लगभग 54 हजार लूट का शिकार हो गए। पीडि़त ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने पहुंच कर दर्ज काराई है। पीडि़त पति ने बताया कि लुटेरे ने चलती गाड़ी में अचानक झपट्टा मार छीन लिया और भाग निकला। पुलिस मामले में अपराध दर्ज जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अभिषेक विहार फेस -2 निवासी ज्योति पति अनिल मिश्रा दोनों शिक्षक है। पति अनिल मिश्रा चकरभाठा कन्या हायर सेकंंडरी स्कूल में शिक्षक हैं वहीं ज्योति मिश्रा सकरी मीडिल स्कूल में शिक्षिका हैं। दोनों पति-पत्नी शुक्रवार की दोपहर सदर बाजार स्थिति रितेश ज्वेल्र्स कान का टॉप्स, पायल व बिछिया खरीदने गए थे। खरीदी करने के बाद जब दोनों लौट रहे थे कुदुदण्ड होते हुए मंगला बस्ती काछी तालाब के पास पहुंचे थे।
इस दौरान पीछे से आ रहा एक युवक नीले रंग की जींस पहना अचानक से उसके बगल में पहुंचा और ज्योति मिश्रा के हाथ में रखे छोटे पर्स को झटके से छीन लिया। अचानक हुई घटना ज्योति मोटर सायकल से गिर गईं उनके घुटनों में चोट आई। पत्नी को गिरा देख अनिल ने मोटर सायकल रोकी और नीचे उतर पर पत्नी को उठाया व आरोपी का पीछा करने लगा।
शुभम विहार मोड़ तक पीछा किया लेकिन लुटेरा तेजी से आंखों के सामने से ओझल हो चुका था। अनिल मिश्रा ने बताया कि वह पत्नी को घर छोड़ कर सिविल लाइन थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। सूचना पर सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव मौके पर पहुंच कर पीडि़त से घटना की जानकारी लेते रहे।
काले व महरून कल की प्लेटिनम था आरोपी
पीडि़त अनिल मिश्रा ने बताया कि लुटेरा काले व महरून कलर की प्लेटना में था। लुटेरे की वाहन इतनी तेज रफ्तार थी वह कुछ समझ ही नहीं पाया। पत्नी को उठाने के बाद वह पीछा भी किया लेकिन पलक झपकते ही लुटेरा गायब हो गया था।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मंगला काछी तालाब के पास हुई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लूट की शिकायत मिलने के बाद टीम को मौके पर रवाना किया गया. मै भी मौके पर पहुंच कर पीडि़त के पति से बात कर घटना के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास करता रहा। मामले में जांच चल रही है। शीघ्र ही लुटेरे को गिरफ्तार किया जाएगा।
-आरएन यादव, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन
Published on:
18 Dec 2020 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
