9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Crime News: लड़कों को आकर्षित करने का हथकंडा, बार में लड़कियों को दिया जा रहा फ्री ड्रिंक का ऑफर, फिर… बड़ा खुलासा

Crime News: बिलासपुर में चल रहे कुछ बार हर तरह से नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही शहर के युवाओं को बर्बाद करने में जुटे हैं। हालत यह है कि अब लड़कियों को भी शराबखोरी के लिए उकसाने और नशे के दलदल में धकेलने के लिए सप्ताह में एक दिन फ्री ड्रिंक का ऑफर दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bilaspur Crime News

बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शहर के एक बार का ऐसा ही विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें लड़कियों और महिलाओं के लिए हरेक बुधवार की रात 8 बजे से फ्री अनलिमिटेड शॉट का ऑफर दिया गया है।

‘व्हाई नॉट वेडनसडे’, ‘द मिड वीक मैडनेस एडिशन’ नाम के इस आयोजन के विज्ञापन में दुल्हन की तरह सजी महिला का फोटो बनाकर परंपरा और संस्कृति की धज्जियां भी उड़ाई गई है। इस विज्ञापन में नीचे की लाइन है- ए डेडिकेटेड नाइट फॉर लेडीज। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अपनी इनकम बढ़ाने के लिए बार किसी भी हद तक जा रहे हैं। पुरुषों के बाद अब महिलाओं और लड़कियों को शराब की लत लगाई जा रही है।

पत्रिका ने लगाया फोन तो बार स्टाफ ने की ऑफर की पुष्टि

सोशल मीडिया में वायरल इस ऑफर में दिए गए मोबाइल नम्बर पर फोन कर पत्रिका ने जानकारी ली तो इसकी पुष्टि की गई। यह भी बताया गया कि ऐसे ऑफर अधिकांश बड़े बार दे रहे हैं। इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि युवाओं और लड़कियों को गुमराह करने की कैसी साजिश नशे के कारोबारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Crime News: गांजा तस्करों की मदद करने पर आरक्षक बर्खास्त, SP अंकिता शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई… पहले भी लग चुके हैं आरोप

युवा ग्राहकों और लड़कों को आकर्षित करने का हथकंडा

जानकारों के अनुसार इस तरह के आयोजन के पीछे बार संचालकों की मंशा युवा लड़कों की संख्या बढ़ाना है। नशा करने के बाद सोचने समझने की शक्ति वैसे भी कम हो जाती है। ऐसे में इन लड़कियों का साथ पाने बड़ी संख्या में युवा पहुंचते हैं। यही नहीं, ये बार नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक खोले जाते हैं। मदहोश लड़के लड़कियों के झगड़े, उटपटांग हरकतों के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।

मुफ्त की शराब पीने के बाद लड़कियों को इसकी लत लगने का भी एक बड़ा खतरा है, जो इनका भविष्य और कॅरियर चौपट करने के लिए पर्याप्त है। बिलासपुर में पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में लड़के- लड़कियां पढ़ने के लिए आ रहे हैं, जो हॉस्टल या रूम लेकर रहते हैं। नशे की चपेट में ऐसी लड़कियों के आने की आशंका ज्यादा है। इनमें नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं।

नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई

इस तरह का ऑफर या स्कीम चलाई जा रही है तो यह गलत और अवैधानिक है। इसे तत्काल बंद कराया जाएगा और इसकी जानकारी लेकर संबंधितों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।