शुक्रवार की रात शहर के 50 एटीएम में 100 एवं 500 के नोट डाले गए हैं। इनमें निजी एवं सरकारी बैंक एसबीआई, पीएनबी, एलाहाबाद, आईसीआईसीआईी, एचडीएफसी, विजया बैंक, कारपोरेशन बैंक समेत अन्य सभी प्रमुख बैंकों के एटीएम शामिल हैं। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों जैसे नेहरु चौक, सिम्स चौक, गोलबाजार, दयालबंद, पुराना हाईकोर्ट रोड, बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, तारबाहर चौक, बुधवारी बाजार, व्यापार विहार, तिफरा, मंदिर चौक, राजकिशोरनगर, सीएमडी चौक समेत एसबीआई के सभी 8 ई-कार्नर में 500 के नोट डाले गए हैं।