
CG Gange Rape Case: बिलासपुर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक हॉयर सेकेंडरी स्कूल के पास से 16 वर्षीय नाबालिग का तीन आरोपियों ने अपहरण कर लिया इसके बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, पकड़े गए दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिसकी पुष्टि करने में पुलिस लगी हुई है। जबकि मुख्य आरोपी बालिग बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता एक दुकान में काम करती थी। मंगलवार शाम वह काम खत्म कर अपने घर लौट रही थी, उसी समय उसका एक्स बॉयफ्रेंड अपने दो नाबालिग साथियों के साथ पहुंचा और उसे रोक लिया। इसके बाद पीड़िता को बातों में उलझाकर अपने साथ एक सूने मकान में ले गया। इधर पीड़िता जब रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश करने के लिए निकले, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच बुधवार सुबह पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटी और घर पहुंच कर सारी बात बताई और परिजनों के साथ थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर नया बॉयफ्रेंड बना लिया था। नए बॉयफ्रेंड ने उसके पुराने बॉयफ्रेंड को पीड़िता के साथ अपनी फोटो भेज दी थी। फोटो भेजने से नाबालिग का पुराना बॉयफ्रेंड नाराज था। घटना वाले दिन आरोपी ने उससे मारपीट की और जबरदस्ती अपनी बाइक में बिठा कर देवरीखुर्द ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच उसके साथियों ने भी बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसे सूने मकान में ले जाकर रखा। सुबह सभी आरोपी उसे उठाने वाली जगह पर छोड़ कर भाग निकले।
सिटी कोतवाली प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम बना कर आरोपी की तलाश की जा रही थी जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों से इस मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पिछले माह भर में नाबालिग से दुष्कर्म की यह तीसरी घटना है। बीते हफ्ते शहर के ही एक थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया था, वहीं उसके एक दिन बाद ही एक और थाना क्षेत्र में पांच वर्षीया बच्ची से गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब नाबालिग से गैंगरेप की तीसरी घटना भी सामने आ गई है। सभी मामलो में एक जैसी जो बात है, वह यह कि सभी मामलों में पकड़े गए आरोपी भी नाबालिग ही हैं।
Published on:
28 Mar 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
