
file photo
Bilaspur High Court: बिलासपुर चीफ जस्टिस के आदेश से हाईकोर्ट ने अधीनस्थ न्यायिक सेवा के अंतर्गत कुल 26 व्यवहार न्यायाधीशों को स्थानान्तरित किया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार एकता अग्रवाल को सिविल जज वर्ग एक के पद पर मनेन्द्रगढ़ से पेंड्रा रोड, ओमप्रकाश साहू को रायपुर से कवर्धा, देवेन्द्र साहू को चिरमिरी से प्रतापपुर, समीर कुजूर प्रतापपुर से रायपुर, रेशमा बैरागी पटेल रामानुजगंज से मुंगेली, सीमा कंवर जगदलपुर से जांजगीर, मंजुलता सिन्हा रायगढ़ से बलौदाबाजार, दीप्ति सिंह गौर कवर्धा से चिरमिरी, शिवप्रकाश त्रिपाठी जांजगीर से कोंडागांव, आस्था यादव बालोद से मनेन्द्रगढ़, भूपेश कुमार बसंत कोंडागांव से रायपुर भेजे गए हैं।
इसी प्रकार एक अन्य आदेश में अनीता रावते को बेमेतरा, स्वर्णलता ओम यादव को रायपुर, सचिन पाल टोप्पो को राजिम, श्वेता गोस्वामी बिलासपुर, प्रशांत देवांगन गरियाबंद, कुमारी प्रीति रायगढ़, नीलेश जगदल्ला रायगढ़, अंकिता अग्रवाल भाटापारा, हर्शी अग्रवाल राजनांदगांव, ध्रुवराज ग्वाल सारंगढ़, अविनाश टोप्पो बागबहरा, अविनाश दुबे बचेली, आरती ठाकुर नवागढ़, आकांशा ठाकुर धमधा और कामिनी वर्मा को बगीचा (Bilaspur High Court)पदस्थ किया गया है।
बेमेतरा व रामानुजगंज में नए जिला, सत्र न्यायाधीश नियुक्त
उच्च न्यायिक सेवा के दो सदस्यों को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है। बेमेतरा और रामानुजगंज में नए जिला व सत्र न्यायाधीश भेजे गए हैं। हाईकोर्ट से जारी आदेश अनुसार जयदीप विजय निमोनकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा को इसी पद पर यहाँ से रामानुजगंज स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय रायपुर को(Bilaspur High Court) बेमेतरा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इन दोनों की पदस्थापना उसी दिन से मानी जाएगी जिस दिन वे कार्यभार ग्रहण करेंगे।
Published on:
05 May 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
