
Bilaspur Murder News: बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र के इंद्रपुरी में रहने वाले नाबालिग व युवक ने पहले साथ में शराब पी। इसके बाद और शराब पीने की बात को लेकर हुए विवाद में नाबालिग ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजन घायल को लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में घायल युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में आरोपी नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना की जांच की रही है।
तिफरा के इंद्रपुरी में रहने वाली गुलाब बाई रात्रे रोजी मजदूरी करती हैं। सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण उनकी बेटी पूनम और दामाद घर आए थे। इधर उनका बेटा सौरभ रात्रे अपनी बहन से मिलने के बाद दोस्तों के साथ घूमने के लिए चला गया था। रात करीब 8 बजे सौरभ लहूलुहान होकर घर आया। उसकी हालत देखकर मां ने पूछताछ की। इस पर युवक ने बताया कि वह अपने नाबालिग दोस्त के साथ शराब पीने के लिए गया था।
दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद दोनों घर की ओर आ रहे थे। मोहल्ले में पहुंचने के बाद नाबालिग ने और शराब पीने की बात कही। इस पर सौरभ ने मना करते हुए जल्दी घर जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। वाद-विवाद के दौरान नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर सौरभ के पेट में घोप दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस की टीम ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाए हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी। इसके कारण घायल की हालत खराब होती चली गई। इसे देख परिजन ने घायल को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा। इसके बाद घायल को सिम्स अस्पताल भेजा गया। परिजन का आरोप है कि अगर युवक को समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
हमले में घायल युवक किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा। परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात सौरभ की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के पूछताछ कर हमलावर नाबालिग और उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की तड़के पुलिस की टीम ने हमलावर नाबालिग और उसके दो दोस्तों को पकड़ लिया है। दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
21 Aug 2024 01:43 pm
Published on:
21 Aug 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
