7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: हत्या या हादसा! खून से लथपथ मिली युवक की लाश, देखकर लोग बोले – पुलिस बुलाओ… सनसनी

Murder Case: बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। शनि मंदिर के सामने एक युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर तिफरा क्षेत्र के यदुनंदन नगर में शनि मंदिर के पास गुरुवार को सुबह तबेले में एक युवक की लाश मिली। उसके शरीर पर हल्के-फुल्के चोट के निशान मिले हैं, इसे लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि फॉरेंसिक टीम के अनुसार मृतक के कान से खून निकलता मिला, लिहाजा प्रथमदृष्ट्या मौत का कारण ब्रेन हैमरेज हो सकता है।

बहरहाल युवक की बीमारी की वजह से जान गई है या फिर उसकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी बारीकी से जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थिति तिफरा शनि मंदिर के पास लोगों को एक तबेले में एक युवक की लाश पड़ी दिखी। लोगों से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सिनाती में पता चला कि मृतक का नाम अज्जू साहू है। फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। देखा कि मृतक के शरीर में हल्के-फुल्के चोट के निशान हैं। जबकि उसके पैंट की जेब में शराब का बॉटल मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े: Balod Murder Case: सिरफिरे आशिक ने बेरहमी से की प्रेमिका की हत्या, थाने में आकर खुद किया सरेंडर, उम्रकैद की सजा

फॉरेंसिक एक्सपर्ट बता रहे ब्रेन हैमरेज

शव को देखने पर फॉरेंसिक टीम को मृतक के नाक व कान से खून निकलता मिला उसके आधार पर प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण ब्रैन हैमरेज बताया जा रहा है। जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। बहरहाल युवक की ब्रेन हैमरेज की वजह से मौत हुई है या फिर हत्या हुई है। इसकी पुलिस जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग