scriptBilaspur News: चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई, नया रोस्टर 9 जून से लागू… | Bilaspur News: Hearing will be held in four divisions and 16 single benches after summer vacation | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई, नया रोस्टर 9 जून से लागू…

Bilaspur News: समर वेकेशन के बाद हाईकोर्ट में आगामी 9 जून से नए रोस्टर के साथ कामकाज की शुरुआत होगी। चीफ जस्टिस ने चार डिवीजन बेंच निर्धारित की हैं।

बिलासपुरMay 15, 2025 / 01:11 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News: चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई, नया रोस्टर 9 जून से होगा लागू
Bilaspur News: समर वेकेशन के बाद हाईकोर्ट में आगामी 9 जून से नए रोस्टर के साथ कामकाज की शुरुआत होगी। चीफ जस्टिस ने चार डिवीजन बेंच निर्धारित की हैं। इसके अलावा सोलह सिंगल बेंचों में अलग अलग मामलों की सुनवाई होगी।
समर वेकेशन के बाद 9 जून से हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई की जानी है। इसके लिये नये सिरे से रोस्टर तैयार किया गया है। पहली डीबी में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के साथ जस्टिस बिभु दत्ता गुरु जनहित याचिकाओं, अवमानना मामलों, बंदी प्रत्यक्षीकरण, क्रिमिनल अपील, डीबी के सभी रिट मामलों पर सुनवाई करेगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की डीबी टैक्स मामले अपील, सभी अतिरिक्त क्त्रिस्मिनल मामले, डीबी के रिट मामले सुनेगी।
यह भी पढ़ें

वकील ने किसान को नशीला पदार्थ देकर करा ली जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, फिर…. हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ प्रस्तुत अपील खारिज

जस्टिस संजय अग्रवाल व जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डीबी कॅमर्शियल अपील डीबी मामले,धारा 378 सीआरपीसी मामले, सजा की अपील पर सुनवाई करेगी। चौथी डीबी में जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस एके प्रसाद डीबी के सभी सिविल मामले, कम्पनी अपील, ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ आर्टिकल 322 ए व् 322 बी के मामले सुनेंगे।
इसके साथ ही चीफ जस्टिस समेत, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस संजय अग्रवाल पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस एन के व्यास, जस्टिस एन के चन्द्रवंशी, जस्टिस दीपक तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल, जस्टिस संजय कुमार जायसवाल, जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल, जस्टिस अरविन्द वर्मा, बी डी गुरु व जस्टिस एके प्रसाद सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई, नया रोस्टर 9 जून से लागू…

ट्रेंडिंग वीडियो