
Chhattisgarh News: विजयापुरम में खड़ी आधार शिला विद्या मंदिर की दो बसों में रविवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। पुलिस की मानें तो मामले में शिकायत नहीं मिली है। दोपहर लगभग 3 बजे उस दौरान विजयापुरम कॉलोनी में हड़कम्प मच गया, जब दो बसों से आग की तेज लपटें उठने लगीं। स्कूल बस से आग की तेज लपटें उठता देख लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में लोगों ने डॉयल-112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस के अंदर सीट पूरी तरह जल कर राख हो गई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। मामले में किसी ने भी सरकंडा थाने में पहुंच कर अपराध दर्ज नहीं कराया है। पुलिस की मानें तो अपराध दर्ज होने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
Published on:
05 Feb 2024 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
