8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

मरवाही में गूंज रही बाघिन की दहाड़, आराम फरमाते ड्रोन कैमरे में कैद हुई तस्वीर, देखें VIDEO

Tiger in Marwahi: मरवाही वन मंडल पिछले दो दिनों से बाघिन की दहाड़ से गूंज रहा है। मरवाही वनमंडल के परासी गांव में बीते दिन इस बाघिन को किसान के खेत में फसलों के बीच देखा गया था।

Google source verification

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शुक्रवार सुबह टाइगर दिखा है। जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाके में बाघ घूमते दिखा। बाघ को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के परासी गांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही के जंगल बीते दो दिनों से मादा बाघ की दहाड़ से गूंज रहा है। मरवाही वनमंडल के परासी गांव में बीते दिन इस बाघ को किसान के बैंगन की फसलों के बीच देखा गया था, जिसकी सूचना के बाद वन मंडल लगातार बाघ पर नजर रख रहा है। बाघ की ड्रोन से तस्वीर ली गयी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मादा बाघ जंगलो में आराम कर रही है। वहीं आवासीय क्षेत्र में बाघ की धमक से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग ने किया अलर्ट

मरवाही वनमंडल के DFO रौनक गोयल सहित वन विभाग कर्मचारी मादा बाघ की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगलों की तरफ न जाने और समूह में रहने, सावधान रहने की अपील की है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि से बचा जा सके। इसके अलावा अचानकमार टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स की टीम और वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट भी यहां मौजूद है जो बाघिन पर नजर बनाए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक के जंगलों में बाघ की मौजूदगी देखी गयी थी। संभावना जतायी जा रही है कि ये बाघिन वही है, जो भटक कर अपने लिए नए क्षेत्र की तलाश कर रही है।