27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

VIDEO: बिलासपुर में बड़ा हादसा! बस और ट्रेलर में हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में ड्राइवर की मौत, 16 यात्री घायल

Bilaspur Road Accident: बिहार से रायपुर आ रही यात्री बस हादसे की शिकार हो गई। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए हैं...

Google source verification

Bilaspur Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 2 को गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा तड़के 4 बजे धौराभाटा के पास हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम धौंराभाटा के पास हुई। राजधानी रायपुर की शताब्दी बस छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लेकर गया बिहार गई हुई थी। वहां से वापसी के वक्त सकरी में दो यात्रियों को छोड़ा फिर बिल्हा मोड में दो यात्रियों को छोड़ा। तड़के चार बजे धौंराभाठा के (Bilaspur Road Accident) पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सरगांव और बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर उनका इलाज जारी है।

ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि अचानक ब्रेक फेल होने से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना (Bilaspur Road Accident) के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।