
जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Land Dispute Murder: बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में ऐसा खूनी संघर्ष हो गया कि इसमें एक की मौत हो गई। जबकि एक गर्भवती महिला समेत चार घायल हैं, जिन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम हरदीकला टोना निवासी 35 वर्षीय गीताराम साहू का अपने चचेरे भाइयों सुनील, रवि और सागर से जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार तनातनी की स्थिति बनी थी। बुधवार रात करीब 10 बजे जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद उनके बीच झड़प शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी।
पुलिस के अनुसार इसी दौरान सुनील, रवि और सागर ने अपने घर से लाठी, तब्बल और सब्बल निकालकर गीता राम पर हमला कर दिया। इस हमले में गीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस पर गीताराम के परिवार ने भी पलटवार किया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियों के साथ हथियार चले। बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी चोटें आईं, जिनमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टीआई रजनीश सिंह के अनुसार देर रात पहले हमलावर पक्ष थाने पहुंचा। खून से लथपथ घायलों को देखकर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा। इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। गुरुवार को सुबह हमले में घायल गीताराम की मौत की खबर आई, जिस पर पुलिस सिम्स पहुंच गई। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
23 May 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
