
बिलासपुर. निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस के प्रत्याशी मरहूम शेख गफ्फार ने 2400 वोटों से जीत दर्ज की है। आठ राउंड की मतगणना में पहले से लेकर अंतिम राउंड तक इन्होंने अपने लीड को बरकरार रखा।
विदित हो कि शेख गफ्फार का निधर मतगणना के एक दिन पहले हो गया था। चुनाव प्रचार के दौरान 18 दिसंबर को हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं 23 की सुबह उनका निधन हो गया।
आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 9 से से जारी है। प्रदेश के 10 में से 5 नगर निगम के परिणाम घोषित हो चुके हैं। शुरूआती रुझान के बाद परिणाम में भी कांग्रेस का ही दबदबा है। पांच निगमों में से चार ( रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर और चिरमिरी ) में कांग्रेस की जीत हुई है।
Published on:
24 Dec 2019 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
