
CG Election News: सोशल मीडिया में प्रत्याशियों ने तैयार किया वार रूम, हायर की टीम, प्रचार जोरों पर
बिलासपुर। CG Election 2023: एक ओर जहां जनसंपर्क का काम चल रहा है तो दूसरी ओर विधानसभा के क्षेत्र में सोशल मीडिया कैंपेन भी जोर-शोर से चल रहा है। आलम यह है कि प्रत्याशी एक ओर दर-दर जाकर कैंपेन चला रहा है तो दूसरी ओर आपके मोबाइल पर भी अपने संदेश छोड़ रहा है।
कुछ प्रत्याशी ने हायर की है पीआर कंपनी
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म को तगड़ा करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद की कंपनियों को बुलाया गया है। ये कंपनियां फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से बल्क में लोगों तक प्रत्याशी की बात पहुंचा रहीं हैं। इसमें पोस्ट, वीडियो, इमेज पॉलिसिंग का कार्य प्रमुख है। वहीं लगातार सोशल मिडिया व सर्वे का काम करने के लिए प्रत्याशी, हायरिंग भी कर रहे हैं।
इतना खर्च (जैसा कि बताया गया)
फेसबुक में 10 हजार फॉलोअर्स का खर्चा 3 हजार रुपए
इंस्टाग्राम में प्रति पोस्ट 1हजार लाइक का खर्चा 800 रुपए तक
इंस्टाग्राम में 10 हजार फॉलोअर्स का खर्चा 4 हजार रुपए
ट्वीटर में साढ़े 6 हजार में ब्लू टिक के साथ से बढ़ता है रीच
20 हजार लोगों तक पहुंचने में 10 हजार खर्च कर रहे
ऑनलाइन मार्केंटिंग स्पेशलिस्ट पंकज मिश्रा ने बताया, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खर्च अलग-अलग आता है। जैसे फेसबुक में एक वीडियो को 10 हजार लोगों तक बूस्ट करवाने पर कम से कम 2 से 2.5 हजार का खर्च आता है। इसका उपयोग अप जमकर हो रहा है।
जितने फिल्टर उतना खर्च
मिश्रा ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी इससे भी अधिक पे करने के लिए तैयार है। वहीं अब जितने फिल्टर लगेंगे, उतना खर्च बढ़ जाएगा, लेकिन यह 10 हजार रुपए में ही 20 हजार लोगों तक पहुंचा जा सकता है। इंस्टाग्राम में ये खर्च 4 हजार तक होता है। पेज बूस्ट करवाने में 10 हजार लोगों तक पहुंचने का खर्चा 3500 रुपए तक है, कितने फॉलोअर्स बढ़ेंगे, इसकी गारंटी नहीं होती है।
सूचना 1. मिली सूचना के अनुसार जिले के एक विधानसभा के प्रत्याशी ने मंगला क्षेत्र में सोशल मीडिया का वार रूम तैयार किया है। वहीं से सारी गतिविधि संचालित हो रही है।
सूचना 2. एक प्रत्याशी की लगातार शॉर्ट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर है जो प्रत्याशी की उपलब्धि की जानकारी से संबंधित है। एक और विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपना-अपना सोशल मीडिया हैंडलर रख लिया है। शॉर्ट वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना 3. वहीं एक प्रत्याशी ने तो बाकायदा सोशल मीडिया इंफलूएंसरों की बैठक तक ली है और अपने लिए माहौल बनाने का उसने टास्क दिया है। इस पर काम भी शुरू हो गया है।
Published on:
29 Oct 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
