19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी से परेशान होकर तहसील परिसर में फांसी लगाने पहुंचे अधिवक्ता पर केस दर्ज

Bilaspur News: पटवारी से परेशान की बात कह कर तहसील कार्यालय परिसर में फांसी लगाने का प्रयास करने वाले अधिवक्ता पर पटवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Case against advocate who reached Tehsil premises to hang himself

पटवारी से परेशान होकर तहसील परिसर में फांसी लगाने पहुंचे अधिवक्ता पर केस दर्ज

बिलासपुर। CG Crime News: पटवारी से परेशान की बात कह कर तहसील कार्यालय परिसर में फांसी लगाने का प्रयास करने वाले अधिवक्ता पर पटवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। प्रार्थी सुजीत कुमार देहरी पिता प्रसन्न कुमार देहरी ने अपनी एफआईआर में अजाक थाना पुलिस को बताया कि शहर के तहसील कार्यालय परिसर में गुरुवार को अधिवक्ता संतोष कुमार यादव ने उसे जाति व अभद्र गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़े: केराकछार के ग्रामीणों ने दी सहमति, चुनाव का नहीं करेंगे बहिष्कार

बताया कि आरोपी, उससे ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति नहीं बनाने की बात को लेकर बहस करने लगा। प्रार्थी ने बताया कि उसने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति बनाने उसे बताया बताया था। साथ ही आवेदन में हस्ताक्षर को लेकर तहसीलदार से मार्किंग भी कराया था। इसके बावजूद आरोपी संतोष कुमार नियम विरुद्ध ऋाण पुस्तिका की द्वितीय प्रति तुरंत बनाकर देने की बात करने लगा। नहीं बनाने की स्थिति में पैसा लेने का आरोप लगाने लगा और जाति गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे भयभीत होकर उसने कथित अधिवक्ता संतोष कुमार यादव के खिलाफ अजाक थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े: सुनहरे रंग से सजा मां सर्वमंगला का दरबार, मां आदिशक्ति के स्वागत में भव्य पंडाल तैयार