Cashless treatment for accident victims: सड़क दुर्घटनाओं के शिकार पीड़ितों को अब प्राथमिक इलाज के लिए आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत सरकार की ‘सड़क दुर्घटना नगदी उपचार स्कीम 2025’ के तहत अब पीड़ितों को चिन्हित अस्पतालों में 1.5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना की प्रभावशीलता 5 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और यह मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 165 के तहत संचालित की जा रही है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में फिलहाल 24 अस्पतालों को इस योजना में पंजीकृत किया गया है, जिनमें दूरस्थ क्षेत्रों के कोटा, तखतपुर, रतनपुर, बिल्हा और गनियारी जैसे अस्पताल भी शामिल हैं।
इस योजना के तहत दुर्घटना के तत्काल बाद पीड़ित को चिन्हित अस्पताल में ले जाने पर पूरी चिकित्सा सुविधा नगद रहित (कैशलेस) होगी। यदि किसी अन्य अस्पताल में घायल को ले जाया जाता है, तो वहां केवल प्राथमिक इलाज ही मिलेगा, उसके बाद पीड़ित को योजना से जुड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा और संबंधित जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
Cashless treatment for accident victims: ये अस्पताल पंजीकृत
कॅम्युनिटी हेल्थ सेंटर, मस्तूरी
कॅम्युनिटी हैल्थ सेंटर, कोटा
जिला अस्पताल, बिलासपुर
गजानन स्मृति चिकित्सालय
जन स्वास्थ्य सहयोग हॉस्पिटल, गनियारी
खंडूजा आर्थोकेयर हॉस्पिटल
किम्स सुपर स्पेशलिटी, हॉस्पिटल
लालचंदानी हॉस्पिटल, बिलासपुर
लाइफ केयर हॉस्पिटल, बिलासपुर
न्यू जनता हॉस्पिटल, बिलासपुर
रामकृष्ण हॉस्पिटल, बिलासपुर
संजीवनी हॉस्पिटल, बिलासपुर
श्रीराम केयर हॉस्पिटल, बिलासपुर
श्री साह न्यूरो हॉस्पिटल, बिलासपुर
श्री विजय वंदना इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस रिसर्च सेंटर
सुखम आरोग्यालय, बिलासपुर
आरबी इंसटीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेंस, बिलासपुर
अंकुर ट्रामा केयर नर्सिंग होम
अरपा मेडिसिटी हॉस्पिटल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिलासपुर
बर्न ट्रामा रिसर्च सेंटर, बिलासपुर
केयर-एन-क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर
सीएससी, तखतपुर
आयुर्विज्ञान संस्थान, सिम्स
कम्युनिटी हैल्थ सेंटर, बिल्हा।
भारत सरकार की ‘राहवीर योजना’ के अंतर्गत यदि कोई नागरिक किसी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की सहायता करता है और उसे अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे सम्मान स्वरूप 25 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों को बिना किसी भय और झिझक के मदद के लिए प्रेरित करना है।
Published on:
21 Jun 2025 01:35 pm