
ED ने शराब घोटाले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दायर की याचिका, CBI जांच की मांग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बिलासपुर. ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश में कोयला घोटाले और शराब घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ पांडेय के माध्यम से सोमवार को यह याचिका दायर की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सीबीआई पर रोक लगा रखी है।
याचिका में राज्य सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह शराब घोटाला मामले के आरोपियों को संरक्षण दे रही है। ईडी ने याचिका में कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में जेल में बंद आरोपियों को मिल रही विशेष सुविधाओं का भी हवाला देते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार का आरोपियों को पूरा संरक्षण है। ईडी ने आरोपों के समर्थन में जेल में बंद आरोपियों को मिल रही कथित विशेष सुविधाओं का जिक्र किया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार को इस घोटाले पर संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखे गए पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
हाईकोर्ट ने शराब घोटाले के आरोपी नितेश पुरोहित एवं त्रिलोक ढिल्लन को अन्तरिम जमानत दी है। वहीं अनवर ढेबर के मामले में भी अंतरिम राहत जारी है। नितेश पुरोहित एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर ईडी ने गिरफ्तार किया था।
आरोपियों ने जमानत याचिका में कहा कि उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं बनता। साथ ही अन्य अभियुक्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान दी है। नितेश पुरोहित गंभीर बीमारी सिजोफ्रेेनिया से भी पीड़ित हैं। ईडी की तरफ से तर्क दिया गया कि यूपी पुलिस ने भी होलोग्राम का एक मामला छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के संदर्भ में दर्ज किया है।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक आवेदक को अंतरिम बेल प्रदान की जाती है। अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद रखी गई है। कोर्ट ने ढेबर के पूर्व के अंतरिम आदेश को आगे बढ़ाते हुए अगली सुनवाई तक गिरफ़्तारी पर रोक जारी रखने का आदेश पारित किया।
Published on:
15 Aug 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
