
शादी में खाना खा रहे थे लोग, अचानक हुआ ऐसा हादसा के घराती - बाराती आ गए दहशत में
बिलासपुर. रेल कर्मियों के परिजनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न कराने बनाया गया रेल सांस्कृतिक भवन रख रखाव के अभाव में जर्जर हो चुका है। रविवार को हुई बारिश के दौरान पूरा सांस्कृतिक भवन जल मग्न हो गया वही कुछ जगह की फाल सिलिंग भी टूट कर गिर गई। (accident in marriage function)
अचानक फाल सिलिंग गिरने से शादी कार्यक्रम में पहुंचे लोग भी दहशत में आ गए। किसी तरह सांस्कृतिक भवन को साफ किया गया। रेल सांस्कृतिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए एसईसीआर श्रमिक यूनियन सहायक महामंत्री नवीन कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंप रेल सांस्कृति भवन में मरम्मत कर उसे दुरुस्थ करने की मांग की है।
Published on:
02 Jul 2019 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
