
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Photo Video Screenshot)
CG Politics: जब मैं 2008 में गृह मंत्री था, तभी तय कर लिया था कि नक्सलियों का सफाया करना है। लेकिन उस वक्त की केंद्र सरकार (कांग्रेस ) ने कोई मदद नहीं की। न फोर्स भेजी, न आर्थिक मदद दी। तब की केंद्र सरकार नक्सलियों से मिली हुई थी और उन्हें मदद कर रही थी।
ये बातें पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने बिलासपुर में कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में हालात बेहद खराब हैं। हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है और बिना पैसे कोई भी काम नहीं हो रहा है। भाजपा का एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है।’
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार का कामकाज ठीक है, लेकिन छत्तीसगढ़ में जय श्रीराम है। भाजपा का एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है, क्योंकि हर जगह भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कहीं भी बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है।
Updated on:
27 May 2025 10:46 am
Published on:
27 May 2025 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
