
CG 5th 8th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 17 मार्च से 5वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी। पहला पर्चा गणित विषय का होगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगी। वहीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने परीक्षा केंद्रों के प्राचार्यों और केंद्र अध्यक्षों को परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने, प्रश्न-पत्रों के सुरक्षित परिवहन, केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती और जरूरतमंद परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था जैसे निर्देश शामिल हैं।
शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए राज्य में 15 साल बाद फिर से 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय शासन ने लिया है। बीच सत्र में यह निर्णय लेने के कारण कुछ निजी स्कूल संचालकों और अभिभावकों को परेशानी भी हुई।
34887 कुल छात्र 8वीं के 542 सरकारी स्कूलों के 30414 छात्र 237 निजी स्कूलों के 4473 छात्र 663 कुल परीक्षा केंद्र
जरूरतमंद के लिए विशेष व्यवस्था
परीक्षा में दृष्टि, श्रवण, शारीरिक या मानसिक विकलांगता (सीडब्ल्यूएसएन) वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, जरूरतमंद परीक्षार्थियों के लिए लेखक (स्क्राइब) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
31406 कुल छात्र 5वीं के
1130 सरकारी स्कूलों के 26471 छात्र
300 निजी स्कूलों के 4935 छात्र
1122 कुल परीक्षा केंद्र
Published on:
17 Mar 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
