
CG Crime News: नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रहार करते हुए जशपुर पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए मूल्य का 1 क्विंटल गांजा और स्विफ्ट कार जप्त करते हुए नशे की बड़ी खेप की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर तपकरा-घुमरा-बनडेगा जाने वाले मार्ग पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा गया।
पकडे़ गए दोनों आरोपी सूरज गौतम पिता धीरन बलीराम गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी मुशीलाठपुर थाना भदोही जिला भदोही और शिवम गुप्ता पिता वालेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी सहरमा, दुर्गागंज थाना बरसठी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी मारुति स्विफ्ट कार से 1 क्विंटल गांजा को ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध थाना थाना तपकरा में 20-(ख) (ग) एनडीपी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को तपकरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 8238 से दो व्यक्ति ओडिशा राज्य से गांजा लेकर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग से होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं, जिसमे चालक नीला रंग का जींस पैंट व स्लेटी रंग का स्वेटर पहना है तथा कार के पीछे सीट में बैठा व्यक्ति नीला रंग का जैकेट व स्लेटी रंग का पैंट पहना है। इस सूचना पर थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस के अनुसार कार से गांजे के तस्करी कर रहे दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही तस्करी के लिए प्रयुक्त कार, आरोपियों के मोबाइल को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना तपकरा में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न घाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना तपकरा व थाना फरसबाहार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग में तत्काल नाकाबंदी की गई, तथा आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था।
इसी दौरान स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 8238 आती दिखाई दी, जिसे नाकाबंदी कर रोक कर तलाशी लेने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे 7 पैकेट, पीछे की सीट के नीचे से 11 पैकेट व कार के पीछे डिक्की से 28 पैकेट इस प्रकार कुल 46 पैकेट, भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल के करीब है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपए है।
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि गांजे की तस्करी होने वाली है। तीन थानों की पुलिस को नाकेबंदी में लगाई गई थी, अंतत: तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए, इसके मास्टरमाइंड को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। - शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर।
Updated on:
14 Jan 2025 05:34 pm
Published on:
14 Jan 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
