26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलतरा विस बनी हॉट सीट- भाजपा, कांग्रेस, आप और जकांछ ने नहीं खोले पत्ते

CG Election 2023: बेलतरा विधानसभा में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के चयन के लिए हॉट सीट बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: Beltara Vis Bani Hot Seat Bilaspur news

बेलतरा विस बनी हॉट सीट- भाजपा, कांग्रेस, आप और जकांछ ने नहीं खोले पत्ते

बिलासपुर। Chhattisgarh Election 2023: बेलतरा विधानसभा में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के चयन के लिए हॉट सीट बनी हुई है। अभी तक भाजपा कांग्रेस, आप और जोगी कांग्रेस किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

भाजपा और कांग्रेस में इस सीट को लेकर खास तौर से घमासान मचा हुआ है। इधर भाजपा ने प्रदेश की 85 सीटों में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, लेकिन बिलासपुर जिले के बेलतरा सीट के लिए पेंच अभी भी फंसा हुआ है। इस सीट में ब्राह्मण या साहू समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की चर्चा जोरों पर है। जबकि कांग्रेस ने अब तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है। पर इस सीट पर कांग्रेस की ओर से 119 लोगों ने दावेदारी की है। इसमें कुछ कांग्रेस के बड़े लीडरों का नाम भी शामिल है, जिनका पैनल में नाम चलने की बात कही जा रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पहली सूची जारी की है, जिसमें बिल्हा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सीट के लिए नामों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है, लेकिन बाकी सीटों पर अभी भी मंथन चल रहा है। ‘आप’ पार्टी ने अब तक 3 सूची जारी की है, लेकिन बेलतरा के लिए अब तक प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की मतदान तिथि और वोटर लिस्ट को लेकर आपत्ति

आप में बेलतरा को लेकर चल रहा मंथन

आम आदमी पार्टी ने बेलतरा के पत्ते अभी नहीं खोले हैं। जानकारी के मुताबिक अभी थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि 5 से 6 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। पार्टी का कहना है कि सर्वे के आधार पर पार्टी टिकट देती है, लेकिन अभी मंथन चल रहा है। इसलिए थोड़ा और समय लगेगा। बताया जा रहा है कि शनिवार को चौथी सूची जारी की जाएगी, लेकिन उसमें भी बेलतरा का नाम शामिल होगा या नहीं इस बात को लेकर संशय है।

जकांछ में लगभग नाम तय, घोषणा बाकी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी बेलतरा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। यहां से कुछ ही दावेदार हैं। इसमें से एक नाम चल रहा है, लेकिन अभी तक पार्टी में मंथन चल रहा है, किसे टिकट दी जाए। कहा जा रहा है कि जल्द दूसरी सूची में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब तक टिकट तय नहीं हुई है, इसकी वजह से प्रत्याशी को तैयारी करने के लिए समय कम मिलेगा।

यह भी पढ़े: ‘ये’ राज्य तो ‘वो’ केंद्र की योजना का लाभ पूछने के बहाने वोटरों का टटोल रहे हैं मन...