2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध प्लाटिंग का नया खेल! 32 टुकड़ों में बेची करोड़ों की जमीन, जिम्मेदारी अधिकारी कर रहे अनदेखी…

CG Fraud News: बिलासपुर जिले में नगर निगम द्वारा बीते पांच दिन से शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
अवैध प्लाटिंग का नया खेल! 32 टुकड़ों में बेची करोड़ों की जमीन(photo-patrika)

अवैध प्लाटिंग का नया खेल! 32 टुकड़ों में बेची करोड़ों की जमीन(photo-patrika)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नगर निगम द्वारा बीते पांच दिन से शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कोनी, बिरकोना, सकरी, घूरू, अमेरी, मंगला सहित अन्य क्षेत्रों में दर्जनों अवैध प्लॉटों पर बुलडोजर चल चुका है।

CG Fraud News: 32 टुकड़ों में बांटकर खुलेआम खरीदी-बिक्री

बावजूद इसके कोनी क्षेत्र के कुख्यात भू-माफिया आशीष सिंह पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के अनुसार आशीष ने कोनी क्षेत्र में खसरा नंबर 147 और 172 की भूमि पर अवैध प्लाटिंग की है। इस जमीन को छोटे-छोटे 32 टुकड़ों में बांटकर खुलेआम खरीदी-बिक्री की गई।

इसके अलावा नियमों की अनदेखी करते हुए प्लॉटों का नामांतरण भी करा लिया गया। लेकिन निगम की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के अभियान के दौरान यहां कार्रवाई ही नहीं की गई है।

सरकारी जमीन पर भी कर रखा है कब्जा

कोनी क्षेत्र में संबंधित खसरों से लगे हुए सवा एकड़ सरकारी जमीन को भी आशीष सिंह द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की कुछ साल पहले शिकायत भी हो चुकी है। सालभर पहले सीमांकन में भी यह बात आई थी कि संबंधित भूमि को घेरा जा रहा, इसके आसपास बाउंड्रीवाल उठा दी गई है। लेकिन तहसीलदार को प्रतिवेदन जाने के सालभर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

निगम की कार्रवाई-मेरी मर्र्जी की तर्ज पर

शहर में चल रही अवैध प्लाटिंग की कार्रवाई की पारदर्शिता पर अब सवाल उठने लगे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या प्रशासन किसी खास व्यक्ति को बचाने के लिए चुनिंदा कार्रवाई कर रहा है? यदि नहीं, तो कोनी की इस बड़ी अवैध प्लाटिंग पर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला? स्थानीय ग्रामीण इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

जवाब देने से बच रहे कमिश्नर

निगम कमिश्नर अमित कुमार से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं किए। जबकि पूर्व में कमिश्नर कुमार ने संबंधित खसरे पर बची हुई जमीन की खरीदी-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। लेकिन न तो रोक के आदेश जारी हुए, न कोई कार्रवाई हुई।

कहीं अफसर भी इसमें शामिल तो नहीं!

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से आशीष सिंह अब तक कार्रवाई से बचा हुआ है। जबकि उसके आसपास की अन्य अवैध प्लाटिंग पर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाया है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या निगम का बुलडोजर भू-माफिया के रसूख के आगे ठिठक गया है?