12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Health News: हर माह मिल रहे कैंसर के 40 मरीज एक्सपर्ट बोले लाइफस्टाइल जिम्मेदार

CG Health News: दुनिया भर में हर साल कैंसर जैसी घातक बीमारी से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। भारत में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG Health News: हर माह मिल रहे कैंसर के 40 मरीज एक्सपर्ट बोले लाइफस्टाइल जिम्मेदार

CG Health News: हर माह मिल रहे कैंसर के 40 मरीज एक्सपर्ट बोले लाइफस्टाइल जिम्मेदार

CG Health News: दुनिया भर में हर साल कैंसर जैसी घातक बीमारी से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। भारत में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेजी से हो रहे जल-वायु परिवर्तन और बिगड़ती लाइफस्टाइल भी इस बीमारी को बढ़ावा देने में अहम् भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर गायब, प्राॅपर्टी के मालिक बने बिना ही लौटे

मुफ्त इलाज का उठाएं फायदा

सिम्स अस्पताल में कैंसर का मुफ्त इलाज है। बस इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड की जरुरत है। आयुष्मान कार्डधारी मरीज 20 लाख तक की टारगेटेड कीमोथेरेपी मुफ्त में कराने और मुख्यामंत्री विशेष स्वास्थ्या सहायता योजना के तहत भी अपना इलाज कराने मरीज पहुंच रहे हैं। जिले के सिम्स अस्पताल में छत्तीसगढ़ के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश और बिहारी से भी मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। पीड़ितों को अब महंगे दामों पर शहर या अन्य दूसरे जिलों के निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ता है।

सिम्स अस्पताल में हर माह करीब 40 नए कैंसर पेशेंट सामने आ रहे हैं। इनमें अधिकतर मामले सर्वाइकल कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर मुंह के कैंसर के देखने को मिल रहे है। सिम्स अस्पताल में 2021 तक 5695 मरीज अब तक इलाज कराकर जा चुके हैं। वहीं 2017 से 2021 तक 8800 मरीज दवा लेने पहुंच चुके हैं। सिम्स कैंसर विभाग के हेड डॉ. चन्द्रहास ध्रुव बताते है कि इस बीमारी को लेकर अब भी लोगों में जागरुकता की कमी बनी हुई है। आम लोगों को लगता है कि इस बीमारी का इलाज काफी महंगा है, इसका परिणाम ये होता है कि लोग जब बीमारी गंभीर रूप ले चुका होता है उसके बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचते है। ग्रामीण क्षेत्रों में इतने घातक बीमारी के लिए भी झाड़-फूंक जैसे माध्यम का सहारा लेते हैं।

वैसे तो तनाव की स्थिति सीधे कैंसर की वजह नहीं बनती लेकिन तनाव शरीर में कुछ हार्मोन के स्तर को बढ़ा देती है, जिससे कैंसर होने का खतरा बनता है। हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि असंतुलित आहार और जीवनशैली के परिणामस्वरूप शरीर में मोटापा बढ़ता है, जिसके कारण गर्भाशय, स्तन, अग्न्याशय और पेट के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से व्यायाम कर अपने शरीर को फिट रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: CG First Phase Voting : तीन बजे तक 59.19 फीसदी हुआ मतदान

नशे की लत हो सकती है जानलेवा

कैंसर के बढ़ते मामलों का एक बड़ा कारक है शराब-तंबाकू का सेवन। हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि तम्बाकू, शरीर की इम्यून सिस्टम को क्षति पहुंचाकर रोग के प्रति आपकी संवेदनशीलता बढ़ा देती है। तम्बाकू और धूम्रपान को सिर-गर्दन, फेफड़े, मूत्राशय और अग्न्याशय के कैंसर सहित 14 प्रकार के कैंसर के विकास वाला पाया गया है। इसी तरह शराब के सेवन को ग्रासनली, स्तन और लिवर सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर का जोखिम बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: CG News: ग्रीन है या प्रतिबंधित पटाखा, जांचने की व्यवस्था ही नहीं

भविष्य में और बढ़ेंगी सुविधाएं

प्रतिदिन कैंसर ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जो मरीज कैंसर के इलाज के लिए बड़े शहर की ओर रुख कर रहे थे। अब वे लोग भी सुविधाएं देखकर यहां पर इलाज करना पसंद कर रहे हैं। मौजूदा समय में सिम्स अस्पताल में रेडियो थेरेपी की सुविधा का अभाव है लेकिन जल्द ही राज्य कैंसर संसथान के शुरू होने से मरीजों को यह सुविधा भी बिलासपुर में ही मिलने लग जाएगी।

डॉ. चन्द्रहास ध्रुव, एचओडी, कैंसर विभाग