
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शहर में गर्मी की शुरुआत होते ही कूलरों की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। बाजार में देशी से लेकर ब्रांडेड कूलर के अलावा अब नई-नई तकनीकी से लैस कूलर भी उपलब्ध होने लगे हैं। इस बदलाव में सबसे खास बात यह है कि अब बिना पानी वाले कूलर भी बाजार में आने लगे हैं, जिन्हें विक्रेता पूरी तरह से पानी के बिना चलने वाला दावा कर रहे हैं।
यह कूलर विशेष रूप से प्लास्टिक बॉडी के बने होते हैं और आकार में छोटे होते हैं, जिससे इनका उपयोग किसी भी स्थान पर आसानी से किया जा सकता है। इन कूलरों में एक खास बात यह है कि इनमें पानी की आवश्यकता नहीं होती, बावजूद इसके ये अच्छी कूलिंग क्षमता प्रदान करते हैं। इस तरह के कूलरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खासकर गर्मी के मौसम में।
दुकानदार सत प्रीत ने बताया, कूलर की कई रेंज हैं, लेकिन अब बिना पानी वाले कूलर भी उपलब्ध हो गए हैं। ये कूलर पूरी तरह से प्लास्टिक से बने होते हैं, जो लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं। इनमें वेंटिलेशन अच्छा होता है और कूलिंग क्षमता भी प्रभावशाली होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कूलर की कीमत टॉप मॉडल के लिए 16,000रुपए और दूसरे टॉप मॉडल के लिए 13,500 रुपए है।
Updated on:
31 Mar 2025 11:14 am
Published on:
31 Mar 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
