23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बाजार में आया बिना पानी के ब्लोअर वाले कूलर, गर्मी से बढ़ी कूलरों की डिमांड..

CG News: बाजार में देशी से लेकर ब्रांडेड कूलर के अलावा अब नई-नई तकनीकी से लैस कूलर भी उपलब्ध होने लगे हैं। कूलरों की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बाजार में आया बिना पानी के ब्लोअर वाले कूलर, गर्मी से बढ़ी कूलरों की डिमांड..

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शहर में गर्मी की शुरुआत होते ही कूलरों की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। बाजार में देशी से लेकर ब्रांडेड कूलर के अलावा अब नई-नई तकनीकी से लैस कूलर भी उपलब्ध होने लगे हैं। इस बदलाव में सबसे खास बात यह है कि अब बिना पानी वाले कूलर भी बाजार में आने लगे हैं, जिन्हें विक्रेता पूरी तरह से पानी के बिना चलने वाला दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर! अगले 3 दिन तक इन जिलों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट जारी

CG News: नई तकनीक..

यह कूलर विशेष रूप से प्लास्टिक बॉडी के बने होते हैं और आकार में छोटे होते हैं, जिससे इनका उपयोग किसी भी स्थान पर आसानी से किया जा सकता है। इन कूलरों में एक खास बात यह है कि इनमें पानी की आवश्यकता नहीं होती, बावजूद इसके ये अच्छी कूलिंग क्षमता प्रदान करते हैं। इस तरह के कूलरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खासकर गर्मी के मौसम में।

कूलर की कई रेंज

दुकानदार सत प्रीत ने बताया, कूलर की कई रेंज हैं, लेकिन अब बिना पानी वाले कूलर भी उपलब्ध हो गए हैं। ये कूलर पूरी तरह से प्लास्टिक से बने होते हैं, जो लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं। इनमें वेंटिलेशन अच्छा होता है और कूलिंग क्षमता भी प्रभावशाली होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कूलर की कीमत टॉप मॉडल के लिए 16,000रुपए और दूसरे टॉप मॉडल के लिए 13,500 रुपए है।