
CG News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर मोहभट्टा में 30 मार्च को किसान सम्मेलन व जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एनटीपीसी सीपत की नई यूनिट, बिलासपुर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास, अभनपुर से रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ सहित ऊर्जा, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
55 एकड़ भूमि पर सभा स्थल बनाया जा रहा है। पीएम काफिले में शामिल तीन हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सभा स्थल पर मुख्य मंच से थोड़ी दूरी पर ही हेलीपैड बनाया जा रहा है। खास बात यह रहेगी कि हैलीपैड पर मिट्टी की सतह के ऊपर गोबर का लेप किया जा रहा है। इसके लिए 20 टन गोबर लाया गया है।
बताया जा रहा है कि गोबर के लेप करने का मुख्य कारण लैंडिंग के दौरान उड़ने वाली धूल से बचाव तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की सतह को मजबूत करना है।
सभा के लिए प्रदेशभर से 2500 पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी लगाई गई है। खाली जमीन पर 9 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए सड़कों को बेहतर बनाने का काम तेजी से जारी है। मोहभट्टा रेलवे फाटक तक सड़क की मरम्मत कर डामर की परत चढ़ाई जा रही है। सभा में करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है। गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय ने सभा स्थल में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। एसपीजी की टीम भी पहुंच गई है।
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 30 मार्च को बिलासपुर में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड, मंच और बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री 33 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
Updated on:
28 Mar 2025 02:37 pm
Published on:
28 Mar 2025 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
