
CG News: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक हो गई है। वहीं बरसात नहीं होने से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि जून का आधा महिना बीतने के बाद भी कई जगहों में लू के हालात बने हुए हैं। दूसरी ओर इससे मौत का सिलसिला भी जारी है। बिलासपुर में लू से मौत का मार्मिक मामला सामने आया है।
शहर के मंगला धुरीपारा निवासी कविता भार्गव पिता लीनदास भार्गव (20) ने हाल में 12वीं की परीक्षा अच्छे अंक से पास की थी। गरीब माता पिता की सहायता से लिए कविता दो दिन पूर्व पिता के साथ मजदूरी करने गई थी।
CG News: मजदूरी के बाद वापस लौटी तो उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उपचार के लिए कविता को सिस में रविवार को दाखिल कराया था। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि कविता को लू लग गई है। उपचार के दौरान कविता ने सोमवार को दम तोड़ दिया। सिविल लाइन पुलिस ने हास्पिटल से पहुंचे मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
युवती की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया. घर में वह सबकी लाडली थी। पढ़ाई कर युवती सरकारी नौकरी करना चाहती थी, ताकि उसके मजदूर माता- पिता का सहारा बन सके। परिवार वालों ने उसे मजदूरी करने से मना भी किया, लेकिन माता-पिता की मदद करने वह मजदूरी करने लगी थी।
सोमवार को शासकीय अवकाश के दिन सिम्स में सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे की ओपीडी थी। इस दौरान भी लू व गर्मी से बीमार हुए 128 मरीज सिम्स पहुंचे। डॉक्टरों ने इन मरीजों का उपचार कर सावधानी बरतने की सलाह दी। वहीं खाली पेट भूलकर भी धूप में नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई।
Updated on:
19 Jun 2024 07:49 am
Published on:
18 Jun 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
