
प्रतीकात्मक फोटो
CG Liquor Shop: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज अचानक शराब की दुकान पहुंच गए। इस तरह एकाएक स्वास्थ्य मंत्री को शराब दुकान के बाहर चर्चा करते हुए देख लोग हैरत में पड़ गए। इधर जब अफसरों को खबर लगी तो चर्चांए अलग शुरू हो गई। हालांकि कुछ देर बाद यह साफ हो गया कि स्वास्थ्य मंत्री निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण की प्रक्रिया बताते हुए अवैध शराब पर अंकुश लगाने की बात कही।
दरअसल, आज स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर रहे। यहां उनको सुशासन शिविर मेंं शामिल होना था और वो इसके पहले अचानक पेंड्रा के शराब दुकान पहुंच गये। उनके साथ जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी भी मौजूद थी। वो शराब दुकान में शराब की सभी वैरायटी के स्टॉक के बारे में जानकारी ली। साथ ही शराब की बिक्री और शराब लेने आने वालों के बीच कोई लॉ एंड आर्डर की स्थिति न बनने पाये इस बाबत निर्देश दिये।
बाद में मीडिया के जवाब में उन्होने कहा कि लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है और कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इन सब बातों के मद्दइेनजर मैं गया था, चूंकि ये बॉर्डर का इलाका है। ऐसे में यहां की दुकानों में सभी वैरायटी की शराब है कि नहीं ये भी देखने गया था, ताकि लोगों को सभी प्रकार की शराब मिल रही है। उन्होने कहा कि सरकार का काम शराब दुकान को सफल रूप से चलाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि अन्य काम। अवैध शराब की बिक्री से सरकार को राजस्व का नुकसान होता था।
Updated on:
08 May 2025 07:01 pm
Published on:
08 May 2025 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
