scriptCG SI Recruitment Scam: प्लाटून कमांडर के 370 महिला अभ्यर्थियों को हटाने का आदेश, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पर HC का बड़ा फैसला | CG SI Recruitment Scam: Order to remove 370 female candidates of Platoon Commander, big decision Bilaspur high court | Patrika News
बिलासपुर

CG SI Recruitment Scam: प्लाटून कमांडर के 370 महिला अभ्यर्थियों को हटाने का आदेश, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पर HC का बड़ा फैसला

CG SI Recruitment Scam: सलेक्शन कमेटी ने नियम विरुद्ध प्लाटून कमांडर पद पर महिलाओं के चयन करने पर यह पूरी भर्ती विवादों में आ गई थी

बिलासपुरMay 21, 2024 / 07:25 am

चंदू निर्मलकर

Bilaspur High Court
CG SI Recruitment Scam: उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा मामले पर आज बिलासपुर हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पुरुष अभ्यर्थियों को राहत देते हुए 370 महिला अभ्यर्थियों को हटाने को कहा है। गौरतलब हैं कि सलेक्शन कमेटी ने नियम विरुद्ध प्लाटून कमांडर पद पर महिलाओं के चयन करने पर यह पूरी भर्ती विवादों में आ गई थी। जिसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंचा। वहीं आज मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।
यह भी पढ़ें

310 नक्सल पीड़ित परिवारों के नसीब में नौकरी भी नहीं… गरीब आदिवासियों की 21 हजार पदों पर हो सकती है भर्ती

CG SI Recruitment Scam: 45 दिन के अंदर पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

CG SI Recruitment Scam Latest Update: हाई कोर्ट में चली लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह आदेशित किया हैं कि प्लाटून कमांडर के 370 महिला अभ्यर्थियों को हटाकर 370 पुरुष अभ्यर्थियों को भर्ती की जाएं। इसके अलावा कोर्ट ने निर्देशित किया हैं कि 45 दिन के अंदर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएं। यह आदेश बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की तरफ से सुनाया गया है।

Hindi News/ Bilaspur / CG SI Recruitment Scam: प्लाटून कमांडर के 370 महिला अभ्यर्थियों को हटाने का आदेश, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पर HC का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो