18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: मौसम हुआ सुहाना ! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा….IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: मौसम विज्ञानी के अनुसार प्रदेश में 26 अगस्त को हल्के से मध्यम वर्षा होने , गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने , वज्रपात भी होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: It will rain heavily in these districts...IMD

मौसम हुआ सुहाना

cg weather Update: बिलासपुर। मौसम में एक बार फिर बदलाव का दौर शुरू हो गया है। दो दिनों तक बारिश होने के बाद शुक्रवार को दिनभर धूप खिली और तापमान में बढ़ोतरी हुई। उमस और गर्मी अचानक बढ़ने से लोग हलाकान रहे।

मौसम विभाग ने तापमान में (Weather Update) बढ़ोतरी का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को सुबह की शुरूआत धूप खिलने के साथ हुई । दिनभर धूप खिलने के कारण अचानक उमस और गर्मी बढ़ गई।

यह भी पढ़े: Board Exam 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब अभ्यार्थी इस तरह से देंगे एग्जाम...जानें नियम

इससे पहले दो दिनों तक मौसम में बदलाव के साथ हल्की बारिश होने के कारण तापमान में कमी आई थी, लेकिन शुक्रवार को सुबह से खिली धूप के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को शहर समेत आसपास के क्षेत्र में धूप और उमस से बचने के लिए लोग पेड़ के नीचे छांव की तलाश करते रहे। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.2 और (Weather Alert) न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़े: रेलवे का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें सूची…

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान..

रायपुर 30.9, बिलासपुर 32.2, पेण्ड्रा 29.9, अंबिकापुर 28.8, जगदलपुर 26.6, दुर्ग 31.6, राजनांदगांव 32.0 ।

कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना

cg weather alert मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है। प्रदेश में 26 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा होने , गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने , वज्रपात भी होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है।

यह भी पढ़े: Korba Crime: उधारी की रकम वापस मांगने गए युवक को डंडे से पिट-पिटकर उतारा मौत के घाट, हत्यारा हुआ फरार

cg weather update tomorrow, Cg weather update live, Cg weather update hourly, Cg weather update for next 15 days, Cg weather update 15 days, Cg weather update 14 days, Cg weather update 10 days, weather in chhattisgarh 10 days