Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC Mains Exam 2024: राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक, 246 पदों पर होगी भर्ती… देखें Details

CGPSC Mains Exam 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 246 पदों के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (Photo AI)

राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (Photo AI)

CGPSC Mains Exam 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 246 पदों के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा बिलासपुर के अलावा रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी। 26 जून को भाषा व निबंध, 27 जून को जनरल स्टडीज - 1 व 2, 28 जून को जनरल स्टडीज 3 व 4 और 29 जून को जनरल स्टडीज- 5 का पेपर होगा।

CGPSC Mains Exam 2024: दो पाली में पेपर

पेपर दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: पत्नी की डिग्री से पति बना फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर, तलाक होने पर पत्नी ने खोला राज… जानें क्या है माजरा

इतने पदों पर होगी भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा - 2024 के तहत 246 पदों में भर्ती होगी। इसमें उप जिलाध्यक्ष के 7 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 21, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त विभाग के 3, सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 2, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90, उप पंजीयक के 6, सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी के 5 और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पद हैं।