16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी वाटर हार्वेस्टिंग vs विभागीय वाटर हार्वेस्टिंग, एक में खर्च बस 1000-1200 तो दूसरे में डेढ़ लाख

सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (rain water harvesting) बनाया गया है उसकी लागत मात्र 1000 से 1200 रुपये है लेकिन वहीँ दूसरी ओर विभाग जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (rain water harvesting in hindi) तैयार कर रहा उसकी लागत लाखों में

less than 1 minute read
Google source verification
cheap methods of rain water harvesting

देसी वाटर हार्वेस्टिंग vs विभागीय वाटर हार्वेस्टिंग, एक में खर्च बस 1000-1200 तो दूसरे में डेढ़ लाख

बिलासपुर। शहर के सेंट्रल जेल में रहने वाले कैदियों में पानी सहेजने की ऐसी जिद के महज़ 1000-1200 में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सीटें तैयार कर लिया (rain water harvesting techniques) वहीँ दूसरी ओर विभाग जो हार्वेस्टिंग सिस्टम (cheap rain water harvesting g techniques) बना रही उसकी लागत डेढ़ लाख रुपये है। काम दोनों का एक ही है बारिश के पानी को जमा करना लेकिन लागत का फरक इतना के जितने में विभागीय हार्वेस्टिंग सिस्टम बन रहा उतने में सैकड़ों देसी हार्वेस्टिंग सिस्टम (rain water harvesting for home) बन सकते हैं।

READ MORE - शातिर प्रेमिका ने प्रेमी को दी जेल में सज़ा काटने से भी बड़ी सजा, पेशी पर आया था लेकिन पंहुचा परलोक

ये तस्वीर जिला जेल में बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की है। ये बस हजार से 1200 रुपए में तैयार हो गया है। जबकि दूसरी तस्वीर बिजली विभाग के हार्वेस्टिंग की है जिसकी लागत डेढ़ लाख रुपए है। (rain water harvesting methods)

READ MORE - कचड़ा फेकने निकले गल्ला व्यापारी की निर्मम हत्या, दिनदहाड़े घर के ही बाहर काट दिया गला