
देसी वाटर हार्वेस्टिंग vs विभागीय वाटर हार्वेस्टिंग, एक में खर्च बस 1000-1200 तो दूसरे में डेढ़ लाख
बिलासपुर। शहर के सेंट्रल जेल में रहने वाले कैदियों में पानी सहेजने की ऐसी जिद के महज़ 1000-1200 में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सीटें तैयार कर लिया (rain water harvesting techniques) वहीँ दूसरी ओर विभाग जो हार्वेस्टिंग सिस्टम (cheap rain water harvesting g techniques) बना रही उसकी लागत डेढ़ लाख रुपये है। काम दोनों का एक ही है बारिश के पानी को जमा करना लेकिन लागत का फरक इतना के जितने में विभागीय हार्वेस्टिंग सिस्टम बन रहा उतने में सैकड़ों देसी हार्वेस्टिंग सिस्टम (rain water harvesting for home) बन सकते हैं।
ये तस्वीर जिला जेल में बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की है। ये बस हजार से 1200 रुपए में तैयार हो गया है। जबकि दूसरी तस्वीर बिजली विभाग के हार्वेस्टिंग की है जिसकी लागत डेढ़ लाख रुपए है। (rain water harvesting methods)
Published on:
11 Jul 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
