31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Crime: बिजली बिल अपडेट कराने का झांसा देकर आईटी इंजीनियर से 2 लाख की ठगी, केस दर्ज

Bilaspur news: बिलासपुर जिले से ठगी की खबर सामने आई हैं। जिसमें आरोपी ने एक युवक से 1 लाख 70 हजार 988 रुपए विभिन्न किस्त में खाते से पार कर दिया। वहीं पीड़ित ने युवक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने पहुंच कर कराई है।

2 min read
Google source verification
file photo

Cyber Crime: बिजली बिल अपडेट कराने का झांसा देकर आईटी इंजीनियर से 2 लाख की ठगी, केस दर्ज

Chhattisgarh news: बिलासपुर से एक बार फिर एक युवक ठगी का शिकार हो गया हैं। साइबर ठगों ने आईटी इंजीनियर को बिजली बिल अपडेट न होने के झांसे देकर ऑन लाइन ठगी को अंजाम दिया हैं । इस पर शातिर ठग ने युवक को लिंक भेज कर बिल अपडेट करने का झांसा देकर 1 लाख 70 हजार 988 रुपए विभिन्न किस्त में खाते से पार कर दिया। इस ठगी का शिकार हुए पीड़ित आईटी इंजीनियर ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत भी की है। शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार नितिन पिता कमल कुमार जैन (42) मुक्तिधाम चौक के निवासी हैं। बता दें कि नितिन पिता पुणे में आईटी इंजीनियर है। फरवरी 2023 से घर पर ही ऑन लाइन काम कर रहे है। रविवार की सुबह नितिन के(online fraud) मोबाइल पर वाट्सएप में मैसेज आया। इस मैसेज में पिछले महिने का बिजली बिल अपडेट न होने की जानकारी दी गई थी। शातिर ठग ने कॉल कर एक मोबाइल नम्बर देकर अपने अधिकारी देवेश जोशी से बात करने को कहां। मैसेजकर्ता ने वाट्सएप में बिल अपडेट करने का एक मैसेज भी भेजा।

यह भी पढ़े: शार्टकट तरीके से लखपति बनने चार युवाओं ने किया ये काम, लेकिन इस गलती ने अरमानों पर फेरा पानी, पहुंचे जेल

ऐसे शिकार हुआ युवक

बिल अपडेट करने के मैसेज पर नितिन ने दिए हुए लिंक पर जानकारी अपडेट कर दिया। जिससे पीड़ित के खाते से 1 लाख 70 हजार 988 रुपए कट गया। पीड़ित ने साइबर क्राइम एप में शिकायत करने के बाद सरकंडा थाने (online fraud) पहुंच कर शिकायत भी दर्ज कराई है। इस पर सरकंडा (online fraud) थाना प्रभारी फैजूल शाह होदा ने बताया कि अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: Janjgir Champa : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले दो गिरफ्तार