
CG Election 2023 : जोगी के गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, हजारों की भीड़ को किया संबोधित, विरोधियों को मात देने बनाई खास रणनीति
बिलासपुर. कोटा विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस पूरे दम-खम से उतरने वाली है। इस बात की गवाही आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन से मिल रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दस हजार के आसपास लोगों की भीड़ जमा हुई जिसे कोटा जैसे क्षेत्र में बड़ी बात कही जा रही है दूसरी ओर पार्टी की मजबूती और टिकट पर भी चर्चा शुरू है।
सीएम ने सभी को दिया लाभ
केशरवानी ने कहा कि जब सीएम ने शपथ लिया तो जश्न मनाने की बजाए वो दो घंटे के अंदर किसानों के लिए काम करने लगे। उन्होंने ये नहीं देखा कि उनकी घोषणा और योजना का लाभ भाजपा को मिलेगा या अन्य को। उन्होंने यही कहा कि इसका लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिले। किसानों के कर्जा माफ़ी से लेकर धान की बम्पर खरीदी और न्याय योजना पर बात करते हुए भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताया।
दरअसल अपने जन्मदिन के दिन बहाने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बेलगहना क्षेत्र के मिट्ठू नवागांव स्कूल परिसर में विधानसभा के कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर आए। 14 अगस्त को केशरवानी ने इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पार्टी जिसे भी टिकट दे आप उसे जिताएं।
उन्होंने कहा कि राज्य में जिसकी सरकार है अगर क्षेत्र में उसी का विधायक भी हो तो विकास की गति तेज होती है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक ग्रामीण तक पहुंच पाएगा। केशरवानी ने कहा कि हमारा सीएम गरीबों का सीएम है, किसानों का सीएम है वो लोगों के दुखदर्द को समझते हैं। वो लगातार आदिवासी अंचल के लोगों, किसानों, मितानीनों ं के लिए काम कर रहे हैं। इस बार तो 20 क्विंटल धान खरीदी की भी घोषणा कर दी गई है।
सियासी मायने
कोटा में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन व इसकी भीड़ को राजनीति के पंडित पार्टी और दावेदार दोनों को मजबूत उपस्थिति के तौर पर देख रहे हैं। उनके अनुसार कोटा जोगी कांग्रेस का गढ़ रहा है, वर्तमान में वहां से जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की रेणू जोगी विधायक हैं ऐसे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जुटना पार्टी के तौर पर कांग्रेस और व्यक्तिगत तौर पर केशरवानी के मजबूत स्थिति का संकेत दे रहा है।
यह भी स्पष्ट हो रहा है कि इन पांच वर्षों में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है इसके कारण बूथ स्तर तक के लोग इस सम्मेलन में शामिल हुए। राजनीति के विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में भाजपा के पास फिलहाल कोई दमदार चेहरा नहीं दिख रहा है ऐसे में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है।
Published on:
18 Aug 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
