15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: हसदेव नदी में डूबा डॉक्टर, दोस्त के साथ गया था मैनपाट घूमने…तलाश में जुटी SDRF की टीम

Chhattisgarh News: बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा के पास स्थित हसदेव नदी में स्नान के दौरान बिलासपुर का एक डॉक्टर डूब गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा के पास स्थित हसदेव नदी में स्नान के दौरान बिलासपुर का एक डॉक्टर डूब गया। गोताखोरों की मदद से देर रात तक उसकी तलाश जारी है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।

सरकंडा बिलासपुर के लोधीपारा में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार अपने दोस्त रायपुर निवासी डॉ. ऋषभ अग्रवाल के साथ रविवार को मैनपाट गए थे। दोनों सिस में एक साथ पढ़े हैं। सोमवार को दोनों कार से बिलासपुर की ओर लौट रहे थे। इस बीच हसदेव नदी पुल पर पहुंचे थे कि नदी में पानी को देखकर उनकी नहाने की इच्छा हुई।

डॉक्टरों ने अपनी कार हसदेव पुल से नीचे नदी में उतार दिया। एक स्थान पर कार को रोककर दोनों हसदेव नदी में उतर गए। नदी में जाते ही कुछ देर बाद गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों डूबने लगे। इस बीच ऋषभ जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल गया लेकिन सिद्धार्थ को बचा नहीं सके। उनकी आंखों के सामने ही डॉ. सिद्धार्थ नदी की धारा में बह गए।

Chhattisgarh News: आपदा प्रबंधन टीम ने की खोजबीन

डॉ. ऋषभ ने घटना की सूचना अपने परिचितों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नदी में डॉ. सिद्धार्थ की तलाश की। लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तब खोजबीन में मदद के लिए बिलासपुर से आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को मोरगा बुलाया गया। देर रात तक टीम ने नदी में डॉ. की तलाश जारी रखी है।

यह भी पढ़े: Janjgir-Champa News: हसदेव नदी में डूबा युवक, 20 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग…तलाश में जुटी SDRF की टीम