20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI : अब ज्यादा भीड़ होने पर खुद ही बंद हो जाएंगे ब्रिज ! cg के छात्रों ने बनाए 84 ऐसे मॉडल्स , टल सकते हैं बड़े हादसे

Use Of Artificial Intelligence : आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस यानि (एआई) दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
AI : अब ज्यादा भीड़ होने पर खुद ही बंद हो जाएंगे ब्रिज ! cg के छात्रों ने बनाए 84  ऐसे मॉडल्स , टल सकते हैं बड़े हादसे

AI : अब ज्यादा भीड़ होने पर खुद ही बंद हो जाएंगे ब्रिज ! cg के छात्रों ने बनाए 84 ऐसे मॉडल्स , टल सकते हैं बड़े हादसे

बिलासपुर. आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस यानि (एआई) दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका उपयोग कर लोग नए-नए इन्नोवेशन कर रहे हैं। शहर में शनिवार को एआई फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 84 मॉडल दिखाए गए, जो कि 4 कैटेगरी के थे।

वहीं स्कूल के विद्यार्थी अपने-अपने इऩ्नोवेशन के मॉडल दिखा रहे थे। खास बात यह है कि बच्चों ने इसे खुद बनाया है और इसका उपयोग कैसे होगा, इसे बेहतर ढंग से समझा रहे हैं।

भारत माता स्कूल में एआई को लेकर लगातार इऩ्नोवेशन किए जा रहे हैं। मेंटल पानी हलदार स्कूल विद्यार्थियों को एआई की उपयोगिता के साथ मॉडल तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं। एआई फेस्ट में 84 मॉडल के दिखाया गया। इसमें सबसे अधिक आयोटी बेस ज्यादा मॉडल थे।

यह भी पढें : आपके डाटा का हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे online shopping के लिए उकसाते हैं app, खुद पर रखें काबू वरना होगा बड़ा नुक्सान

यानी मोबाइल टेक्नोलॉजी से रोबोट का चलना है। इसके अलावा कम्यूनिटी चैलेंजे, सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मॉडल, जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए मॉडल बनया गया था।

यह भी पढें : Train Alert : रक्षा बंधन पर ट्रेनें फिर से चलने पर मना रहे थे ख़ुशी ! तो जरा ठहरिए, इस डेट पर फिर से कैंसिल हुईं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

वहीं एक जनरल कैटेगरी था, जिसमें भविष्य के लिए प्रौद्योगिकि पर बेस मॉडल को महत्व दिया गया था। इस सभी चैलेंज को स्वीकार करने हुए विद्यार्थियों ने मॉडल तैयार किया था और बेहतर ढंग से अपने मॉडल को चलाकर दिखा रहे थे कि यह कैसे काम करेगा। खास बात ये हैं कि विद्यार्थी अपने बनाए गए मॉडल को दिखाने के लिए खासा उत्साहित थे।

यह भी पढें : Indra Priyadarshini Scam : अनुपस्थित आरोपियों पर HC सख्त, बेल याचिका होगी खारिज, 12 साल से गायब हैं 15 आरोपी

बता दें कि एआई की सहायता से नए इन्नोवेशन को दिखा दी जा रही है। अब ऐसा लगने लगा है कि भविष्य के लिए एआई ही सबसे उपयुक्त टूल बनता जा रहा है। हालांकि इसके सामने कई चुनौतियां भी हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्प्यूटर साइंस की एक एडवांस्ड शाखा है। इसमें एक मशीन को कम्प्यूटर प्रोगामिंग के जरिए इतना बुद्धिमान बनाने की कोशिश की जाती है, जिससे वो इंसानों की तरह सोच-समझ सके और फैसले ले सकें।

ताली बजाएंगे तो लाइट होगी चालू और बंद

अंकिता प्रसाद ने लाईट चालू बंद करने के लिए सेंसर के माध्यम मॉडल तैयार किया है, जिसमें बताया कि कोई बुजुर्ग अगर बिस्तर में बैटे हुए ताली बजा देंगे तो वह लाइट चालू और बंद हो जाएगी। इससे बुजुर्गों को बार-बार उठने और लाइट करने की समस्या खत्न हो जाएगी।

गैस लीक होने पर सिलेंडर सेंसर करेगा ब्लिंक

अर्पिता ने बताया कि उसने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसमें घर की सिलेंडर गैस लीक हो रही है, तो एक सेंसर उसे सेंस कर लेगा और वह ब्लिंक करने लगेगा। इससे पता चल जाएगा कि गैस लीक हो रही है तो उसे तुरंत बद किया जा सकता है। इससे दुर्घटना नहीं होगी।

ब्रिज का बनाया मॉडल, भीड़ बढ़ने पर गेट खुद ही हो जाएगा बंद

एस प्रशांत ने बताया कि ने गुजरात के मोरबी ब्रिज के तर्ज पर मॉडल बनाया, जिसमें बताया कि गुजरात के इस ब्रिज में अधिक भीड़ जाने की वजह से यह गिर गया था। इसको ध्यान में रखकर इस ब्रिज के मॉडल को बनाया गया है। इसमें खास यह है कि अगर क्षमता से अधिक भीड़ जाती है तो यहां सेंसर लगा हुआ गेट बंद हो जाएगा।