
शारीरिक रुप से कमजोर इंसान की कहानी हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘असली कलाकार’ में
बिलासपुर. शारीरिक रुप से कमजोर इंसान को कभी भी कम नहीं आंकन चाहिए। ऊपर वाला उन्हें कोई न कोई एेसी योग्यता जरुर देता हैं जिसके दम पर वे एेसे-एेसे कार्य कर जाते हैं जो शारीरिक रुप से मजबूत व्यक्ति सपने में भी नहीं सोचता सकता। 13 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘असली कलाकार’ में फिल्म निर्माता ने चार दृष्टिहीन दिव्यांगों की कहानी को उक्त फिल्म में दर्शाया है।
सत्या फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘असली कलाकार’ शहर के सत्यम टाकीज के अलावा राज्य के १६ जिलों में एक साथ प्रदर्शित होगी। छत्तीसगढ़ी गीत, संगीत और परंपरा से सजी-धजी फिल्म के निर्देशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कलाकार की जिंदगी जितनी रंगीन दिखती हैं वास्तव में वैसा नहीं होता। प्रत्येक कलाकार कठिन परिश्रम कर सफलता के मुकाम पर पहुंचता है। इस फिल्म में कलाकारों के दर्द को बयां किया गया है। फिल्म के निर्माता अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म चार दृष्टिहीन दिव्यांगों के जीवन पर आधारित है। जिसमें दिलीप कौशिक, मनोज खांडे, जतिन कुमार और रमन द्विवेदी ने दिव्यांगों की भूमिका को कुशलता पूर्वक निभाया है। फिल्म में भुनेश साहू व आस्था दयाल ने प्रमुख भूमिका निभाई हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष बोचकू, महावीर सिंह, निशा चौबे, मोनिका जैन, विजेता मिश्रा, राजू पाण्डेय, विनायक अग्रवाल, धर्मेन्द्र आदि कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म में संगीत सुनील सोनी का है तथा छायांकन देवाशीष मोइत्रा, संपादन गौरांग द्विवेदी, कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय ने किया है।
Published on:
11 Dec 2019 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
