11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘ट्रेडिंग गुरु’ निकला ठग! निवेश के नाम पर 22 लाख हड़पकर हुआ गायब, ऐसे लोगों को जाल में फंसाया

Fraud News: बिलासपुर में शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर चार लोगों से कुल 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

'ट्रेडिंग गुरु' निकला ठग (photo-unsplash)
'ट्रेडिंग गुरु' निकला ठग (photo-unsplash)

Fraud News: बिलासपुर में शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर चार लोगों से कुल 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने निवेश पर पैसे दोगुना करने का झांसा देकर न केवल लोगों से मोटी रकम वसूली, बल्कि विश्वास जमाने के लिए शुरुआती किश्तों में फर्जी लाभ भी दिखाया।

कुदुदंड पानी टंकी के पास रहने वाले आकाश पात्रे (24 वर्ष) से तीन लोगों ने खुद को शेयर बाजार विशेषज्ञ बताकर करीब 13 लाख रुपए ठगे। आकाश ने अपनी जमीन बेचकर प्राप्त राशि को निवेश के रूप में दिया था। बताया जा रहा है कि आकाश की मुलाकात महासमुंद के सलखंड गांव के मुकेश साहू, गीता साहू और चुनेंद्र साहू से हुई थी। इनमें से मुकेश और गीता ने खुद को शेयर बाजार का जानकार बताते हुए आकाश को निवेश पर बड़ा लाभ होने का दावा किया। आकाश को झांसे में लेने के लिए आरोपियों ने उसे शुरुआत में 1 लाख 29 हजार रुपए का नकली मुनाफा भी दिया।

लालच में आकर आकाश ने पहले 10 लाख नकद और बाद में बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर, कुल 13 लाख रुपए आरोपियों को सौंप दिए। इसके बाद जब मुनाफे की बात पर आकाश ने संपर्क किया, तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया।

यह भी पढ़े: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में दिनदहाड़े चाकूबाजी और मारपीट, देखें Video

अन्य तीन परिचित भी ठगे गए

इस मामले में आकाश के जान-पहचान में आने वाले प्रवीण नामक युवक से 6.65 लाख रुपए, वहीं संतोष बघेल और उनकी पत्नी गीता बघेल से 3 लाख रुपए वसूले गए। आकाश को झांसा देते हुए आरोपियों ने रुपए निकालने की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अतिरिक्त 50 हजार रुपए भी ठग लिए।

जब लगातार संपर्क करने के बावजूद आरोपी टालमटोल करने लगे और अंतत: मोबाइल नंबर बंद कर दिया, तब सभी पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद आकाश और अन्य पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।