
बॉयफ्रैंड बोला- मुझसे शादी करो तो नाबालिग गर्लफ्रैंड ने सिर कुचलकर कर दी हत्या
बिलासपुर(Bilaspur). शादी करने का दबाव बनाने और दूसरे से शादी करने पर तेजाब डालने की धमकियों से तंग आकर किशोरी प्रेमिका (Crime in love) ने मां के साथ मिलकर प्रेमी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या (Girlfriend murdered boyfriend) कर दी। घटना उसलापुर गोकने नाला स्थित खंडहर मकान में 19 जून की देर रात हुई।
इधर बेटे की तलाश करने मृतक की मां सिविल लाइन थाने का लगातार चक्कर लगाती रही। आईजी के आदेश के बाद भी पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी। अंतत: पुलिस ने मृतक की सड़ी गली लाश गुरुवार को खंडहर मकान से बरामद किया। मामले में पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मंझवापारा निवासी दिनेश पिता रविशंकर श्रीवास (21 ) सेलून दुकान में काम करता था। मंझवापारा से पूर्व वह सिरगिट्टी थानांतर्गत ग्राम मन्नाडोल में मां नूतन बाई, पिता रविशंकर, छोटी बहन धनेश्वरी व भाई साहिल के साथ रहता था। मन्नाडोल में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग(love affairs) था। अगस्त 2018 में दिनेश मन्नाडोल में रहने वाली किशोरी को लेकर मगरपारा स्थित किराये के मकान में रहता था।
2 महीने साथ रहने के बाद किशोरी अपने घर चली गई थी। दिनेश भी मंझवापारा में अपने परिवार के साथ रहने लगा था। किशोरी की शिकायत पर सिरगिट़्टी पुलिस ने जनवरी 2019 में दिनेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया था। मामला कोर्ट में लंबित है। 19 जून को दिनेश मामले में जिला कोर्ट पेशी पर गया था और लौटकर घर नहीं आया। दिनेश के मोबाइल पर परिजनों ने कॉल किया, लेकिन रात करीब 12 बजे के बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया थ। परिजनों ने उसकी एक सप्ताह तक रिश्तेदारों और अन्य स्थानों पर तलाश करती रही, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
शादी के लिए बना रहा था दबाव, तेजाब डालने की दे रहा था धमकी
आरोपी किशोरी ने पुलिस को बताया कि अपहरण के मामले में समझौता करने और शादी करने के लिए दिनेश उस पर लगातार दबाव बना रहा था। 19 जून को उसने पेशी होने की जानकारी देते हुए मामले में समझौता कराने कहा था। धमकियों से तंग आकर उसने जानकारी मां चमेली बाई को दी थी। दोनों ने मिलकर दिनेश को मारने की योजना बनाई थी। योजना के तहत वह 19 जून को शाम 7 बजे किशोरी को उसलापुर गोकनेनाला स्थित खंडहर मकान में लेकर गई थी। यहां दोनों साथ थे। दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था।
करीब रात 10 बजे उसने मां को मोबाइल पर कॉल कर खंडहर मकान में बुलवाया। रात करीब 12 बजे तक दिनेश से मां बेटे का विवाद होता रहा। चमेली बाई मकान के बाद पत्थर लेकर तैयार थी। दिनेश छत पर सोने चला गया। सोए हुए हालत में चमेली ने मां को छत पर बुलाया और उसपर पत्थर से हमला कर दिया। घायल हालत में दिनेश भागने का प्रयास किया तो चमेली बाई ने सीने में पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दिनेश का मोबाइल तोड़कर गोकने नाले में फेंक दिया था। साथ ही हत्या में उपयोग किए गए पत्थर को भी नाले के पास फेंका था। घटना के बाद दोनों कोटा थानांतर्गत ग्राम भाड़म स्थित चमेली बाई के भाई के घर चले गए थे। बुधवार रात पुलिस गोकने नाला स्थित खंडहर मकान में पहुंची जहां छत पर युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। घटना स्थल पर पड़ी लाश की तस्वीर लेकर पुलिस ने परिजनों को दिखाया। परिजनों ने मृतक के कपड़े देखकर लाश की पहचान दिनेश की होने की पुष्टि की थी। गुरुवार सुबह खंडहर मकान में एफएसएल की टीम के साथ पहुंची और छत में पड़े शव (Crime in love) को मच्र्युरी भिजवाया। मौके से पुलिस ने दिनेश की हत्या (Girlfriend murdered boyfriend) में उपयोग किया गया पत्थर बरामद किया है।
Updated on:
12 Jul 2019 01:18 pm
Published on:
12 Jul 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
