
कोनी में अवैध शराब की तस्करी करते युवक गिरफ्तार (Photo source- Patrika)
Crime News: व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग दुकान में नकली फेवी क्विक बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश माखीजा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। मेसर्स पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि दीपक कुमार की शिकायत पर पुलिस को नरेश ट्रेडिंग दुकान में 1170 नकली फेवी क्विक के पाउच मिले।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इसे रायपुर से मंगाया था। मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण नकली फेवी क्विक जब्त कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Crime News: कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कछार मोड़, सेंदरी बाजार के पास अवैध शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने स्कूटी में सवार युवक श्याम कुमार साहू (26 वर्ष) को रोककर तलाशी ली तो डिक्की में 30 पाव प्लेन देशी शराब मिली। लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं करने पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
Updated on:
01 Jun 2025 10:50 am
Published on:
01 Jun 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
