Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गौ-रक्षकों ने 2 युवकों की लाठी-डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। दोनों युवक मवेशी बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी निवासी वीरेंद्र बारमते अपने साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था। गौ-रक्षा दल के युवकों ने बिल्हा क्षेत्र के नवागांव के पास उन्हें पकड़ लिया। युवकों ने उन्हें घेर कर मवेशियों के गले में बंधे रस्सी को खोलकर मुक्त करा दिया। जिसके बाद उन्होंने मिलकर दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।